Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बेली, चमेली जूही

आज बेली ,चमेली और जूही की चर्चा करते हैं । तीनों को लगाने के तरीके ,खाद और देखभाल में समानता है । इसे कटिंग से पौधे बनाकर या नर्सरी से लाकर लगाए।
(१)- मिट्टी -- इसे दोमट मिट्टी पसंद है। गमले में लगानी होगी तो मिट्टी में रेत मिलाकर लगाएं।पानी रुकनी नहीं चाहिए।
(२)-- धूप-- जहां अच्छी धूप हो वहां लगाए। धूप की कमी होगी तो फूल नहीं आएंगे।
(३) खाद-- खाद में कम्पोस्ट, नाइट्रोजन, फास्पोफोरस पोटाश दें। जून तथा जनवरी -दिस्मबर में खाद दें।
(४) कैसे लगाए-- एकबार लगाने पर दस पन्द्रह साल तक फूल देते रहते हैं।अप्रील- मई में गढ़े खोदकर पन्द्रह दिन तक खुला छोड़ दें। फिर उसमें कम्पोस्ट डालकर गढ़े को भर दें।अगर गमले में लगानी है तब मिट्टी में रेत मिलाएं ताकि ड्रेनेज अच्छी रहे।
(५) छटांई-- फूल खिलना बन्दर कर दे तो छटांई कर दें।
(६)पानी-- आवश्यकता के अनुसार पानी दें ।
(७) धूप-- पौधे को धूप में लगाए । गमले को धूप में रखें।
(८) बिमारिया-- बर्ड बर्म ,सूट बर्म तने में छेद कर देते हैं। इन्डोसल्फान यदि नुवान का छिड़काव करें

Post a Comment

0 Comments