Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Coleus /कोलियस

कोलियस हमारे बगिया के खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला पौधा है। इसे हर साल लगाते हैं। बरसात से लेकर मार्च तक यह हरा भरा रहता है। मई आते यह मरने लगता है। इसे हमेशा जिन्दा रखने के लिए कुछ जरूरी बातें मैं यहां शेयर कर रही हूं ताकि हर साल आपको खरीदने न पड़े।
(१) कहां लगाए-- आप जमीन या गमले में इसे लगा सकते है। इसे और पौधों के साथ भी लगा सकते है।
(२) कैसे लगाए-- कोलियस को बीज या कटिंग से लगा सकते है। आसानी से यह कटिंग से लग जाता है। पानी में भी इसकी जड़ें निकल आती है।
(३) धूप-- अपने कोलियस की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए आप इसे डायरेक्ट धूप में न रखें। इसके पत्ते सूख जाएंगे। इसे छाएवाली धूप में रखें। किसी दूसरे पौधे के नीचे भी रख सकते हैं।
(४) पानी-- कोलियस में पानी का ध्यान रखना जरूरी है। मिट्टी सूखने भी नहीं चाहिए और पानी रूकनी भी नहीं चाहिए। दोनों स्थिति कोलियस के लिए जानलेवा हो सकती है।
(५) खाद-- खाद देने में भी सतर्क रहे। इसे गोबर खाद, पत्ते की खाद या Npk10-10-10.एक चम्मच एक लीटर पानी में मिलाकर १५ दिनों में दें।
(६) काट-छाट-- हम पौधों को काटने में कोताही करते हैं जिससे पौधा घना नहीं होता। याद रखें एक कांटों तो कम से कम दो टहनियां जरुर निकलेगी।
(७) फूल-- कोलियस में फूल न आने दें। फूल आने पर पौधों को लगता उनका समय पूरा हो गया और वह मर जाते है।
(८) कटिंग-- फरवरी में कुछ कटिंग जरूर लगा लें ताकि पुराना पौधा मर भी जाए तो आपके पास कटिंग से बने पौधे बचे रहे ( इस विषय पर बोकारो गार्डन में मैं ने विडियो डाली हुई है, आप चाहें तो जाकर देख सकते हैं)
(९) कैसे बचाएं-- गर्मी आते ही पौधे को छाए में ले जाए। गमले की मिट्टी में नमी रखें आपके पौधे एनुअल से पेरेनियल बन जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments