Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फिलोडेन्ड्रौन

फिलोडेन्ड्रौन क्लीन एयर प्लांट है। इसे घर आफिस मे लगाए ।इसकी विशेषता है यह हवा को शुद्ध कर टॉक्सिक एयर से हमे बचाता है। महानगरो मे आज इस पौधे की जरूरत है जहा प्रदुषण से सासं लेना मुश्किल हो रहा है। आइए आज इस पर चर्चा करते है।
(1) इसे घर के अंदर रखे।यह लो लाइट प्लांट है।
(2) इसके पत्ते दिल के आकार मे गाढे हरे रंग के होते है जो देखने मे खूबसूरत  होते है।
(3) घर मे भी आपको इसे ऐसे जगह  रखनी है जहा ब्राइट लाइट नही आती हो।
(4) मिट्टी अच्छी ड्रेनेज  वाली रखे।
(5) पानी - पानी पर बहुत अधिक  ध्यान देनी है।अधिक पानी से पत्ते पीले हो जाएगे।कम पानी से ब्राउन हो जाते है।
(6) तापमान 70 से 80 डिग्री उचित है।
(7) फूल- इसकी 200 से अधिक वेरायटी है। कुछ  मे फूल  भी आते है। फूल आने के लिए इसे छाएवाली धूप मे रखनी होती है।
(8) नमी- नमी अच्छी मिलने पर इसके पत्ते बडे आते है।
(9) गमला रूट बाऊन्ड  होने पर बदल दे।
(10) पत्ते को साफ रखे।
(11) काट-छाट _ बहुत बढ़ने पर काट-छाट करे।
(12) इसे मनी प्लांट के जैसे पानी मे भी लगा सकते है।
(13) इसकी रत्ती वाली वेरायटी मे स्पोर्ट देनी होती है।
(14) खाद- समर्थन और स्प्रिंग मे माईक्रोन्यूट्रियन्टस वाली खाद दे।
(15) कीट- इसे एफडी, स्पाईडर माईट, मिलीभगत का खतरा रहता है। नीम ऑयल का उपयोग करे।
(16) यह जहरीला पौधा है।
नोट-  आप इस पर दो चार दिन बाद मेरे चैनल पर  विडियो देख सकते है।

Post a Comment

0 Comments