Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्ट्राबेरी- की- पुरी- जानकारी

स्ट्राबेरी को आप अपने बगीचे मे लगाए। थोड़ी-बहुत देखभाल कर ढेरो फल पाए।
(1) कैसे लगाए- यह जड़ से, बीज और अपने रनर से लगता है।
(2) कब लगाए- अक्टूबर से दिसंबर तक जड़ो द्वारा लगाए जा सकते है।
(3) कहाँ लगाए- आप जमीन और गमले मे लगाए सकते है। स्ट्राबेरी की जड़ बहुत नीचे तक नही जाती है। गमले उथले या हैगींग पौट भी चलेगे।
(4) मिट्टी कैसी - दोमट आर्गेनिक खाद, अच्छी ड्रेनेज के लिए- गमले मे 50% कोकोपीट, 25%मिट्टी और 25%कम्पोस्ट रखे।
(5) PH- मिट्टी की PH 5.5 से 6.5 अच्छी रहती है।
(6) रनर- रनर मे 5-6 पत्ते तथा जड़ आने पर अलग करे।
(7) सिचाई- पहले तीन-तीन दिनो पर और फल लगने पर दो दिनो पर सिचाई करे। मिट्टी चेक कर पानी दे।
(8) धूप- आपके पौधो मे फल अधिक तभी आएगे जब उसे धूप पर्याप्त मिलेगी।
(9) खाद- आर्गेनिक खाद, कम्पोस्ट के अलावा आप DAP, एक चम्मच एक लीटर पानी मे घोलकर 15 दिन मे। फास्फोरस और कैल्शियम के लिए बोनमील दे। मल्टीप्लेक्स या मल्टी पोटाश का छिड़काव करे।
NPK 19.19.19 भी 15 दिनो के अंतराल पर दे सकते है।
(10) मलचिग- स्ट्राबेरी के लिए  मलचिग अतिआवश्यक है। मलचिग मे धान भूसी,पुआल , प्लास्टिक सूखे पत्तो का उपयोग करे।
(11) कीट- लाही का प्रकोप होने पर मेटासिस्टाक्स एक मीली लीटर एक लीटर पानी मे मिलाकर उपयोग करे।
थ्रिप्स- फूल आने पर पत्ती खानेवाले कीट के लिए कन्फीडोर 0 .5 मीली लीटर एक लीटर पानी मे मिलाकर उपयोग करे।
लाल मकड़ी जिसे माईट कहते है के होने पर 1.5 ग्राम सल्फर एक लीटर पानी मे मिलाकर उपयोग करे।
नोट-  आप यूट्यूब पर मेरे चैनल बोकारो गार्डन पर स्ट्राबेरी पर विडियो देखे। बागवानी की जानकारी के लिए आप चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले।

Post a Comment

0 Comments