Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदूषण से लड़ने वाले पौधे

हमारे घर और आसपास का माहौल का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से है। आज महा नगरो मे जहरीली गैसों का बढ़ना और जीवन वायु का.कम होना भयानक चिंता का विषय होता जा रहा हैं। ऐसे मे हमें संभलने की जरूरत हैं। प्रकृति में ऐसे पौधे मौजूद हैं जो जहरीले गैसों अवशोषित कर वातावरण को शुद्धता प्रदान करते है। आईए आज ऐसे पौधों को पहचान करें और अपने घरों मे लगाकर आर्टिफिशियल आक्सीजन लेने से बचें। (1) तुलसी- तुलसी का पौधा एक मेडिसनल प्लांट है। इसके अलावा यह दूषित वायु को शुद्धता प्रदान करता है। बहुत आसानी से बीजों से लगाया जा सकता हैं। आपके घरों मे जहां धूप आती हो, एक गमले मे भी.लगाया जा सकता है। (2) रबर प्लांट -हमारे सजावटी पौधों मे रबर प्लांट बहुत जाना पहचाना नाम हैं। अपने सुन्दर पत्तों के लिए इसे हम अपने घरों मे लगाते हैं। यह सजावटी के साथ हमारे घरों से फाँर्मेल्डीहाईड नामक जहरीले हवा को हटाता हैं। इस पौधें को बहुत थोड़ी सी भी धूप मिलने पर खुश रहता हैं। इसे अपने. बालकनी या घर मे भी.लगा सकते हैं। (3) मनी प्लांट - यह एक ऐसा पौधा हैं जिसे धन से जोड़ा गया हैं, ताकि हर घर मे यह लगाया जा सके। यह.हमारे वातावरण से कार्ब मोनोऑक्साइड और कार्बनडाईक्साईड को हटाकर एयरप्यूरिफायर का काम करता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह छोटी सी कटिंग से लगा सकते है। मनी प्लांट को पानी मे भी लगा.सकते है। (4) स्पाईडर प्लांट- देखने मे खूबसूरत, छोटे से हैगीग पौट मे बिना अधिक देखभाल के भी चलनेवाला स्पाईडर प्लांट हमारे घर से बेंजामिन, कार्बनमोनोक्साईड, फाँर्मेल्डीहाईड, और जाईलीन नामक गैसों को यह इनडोर प्लांट हटाकर आपको शुद्ध हवा देता हैं। यह बहुत आसानी से घर मे हैग कर रख सकते है। स्पाईडर प्लांट से रनर निकलते जिन्हें अलग लगाया जा सकता, किसी को गिफ्ट कर सकते है। (5) ऐलोवेरा- आज ऐलोवेरा का नाम किसीके लिए अनजाना नहीं है। हमारे स्वास्थ्य से लेकर नेचुरल कास्मेटिक तक हर जगह ऐलोवेरा पहुंच चुका हैं। इसे आसानी से हल्की रोशनी वाली जगहों मे भी लगाया जा.सकता है। इसकी खासियत है यह रातों मे भी आक्सीजन छोड़ता है, हमारे बेडरूम मे हमें चैनो भरी नींद प्रदान करता हैं। जिन्हे सांस संबंधित परेशानी हैं उनको राहत मिलती है। (6) नीम - औषधीय गुणों से भरपूर नीम का पौधा अपने बगीचे मे बोनसाई के रूप मे या घर के बाहर जरूर लगाए। यह एंटीऑक्सीडेंट तथा प्राकृतिक कीटनाशक है। नीम का पौधा आपके पूरे वातावरण को स्वक्षता प्रदान करता है। यह बीज से आसानी से लगाया जा सकता हैं। (7) स्नेक प्लांट - स्नेक प्लांट को भी आप अपने बेडरूम मे स्थान दे सकते है। यह भी रात्री मे आक्सीजन देता हैं। यह फाँर्मेल्डीहाईड और बैंजीन नामक गैसो को हटाकर शुद्ध हवा देने वाला पौधा बिना किसी देखरेख के चलता है। इसकी कटिंग से भी पौधे.बनते है। इसे अधिक पानी की भी आवश्यकता नहीं होती। (8)पीस लीली- पीस लीली के पत्ते आपके घरों मे सुदंरता बिखेरने के साथ खिड़की से थोड़ी सी धूप मिल जाए तो खूबसूरत फूल भी देगें। पीस लीली एयरप्यूरिफायर पौधा कई जहरीले गैसो से निजात दिलवाकर आपके स्वास्थ्य की रक्षा करता है। (9) इंग्लिश आईवी - इसे एयरप्यूरिफायर पौधों का सरताज माना गया है। यह रातों मे भी आक्सीजन देकर आपको अच्छी नींद देता हैं। अस्थमा के रोगी अपने शयनकक्ष मे रखें तो उन्हें अच्छी नींद आ पाएगी। (10) एरिका पाम- एरिका पाम हमारे घरों मे सुदंरता देने के अलावा हवा भी शुद्ध करता है। यह इनडोर प्लांट घर या आँफिस मे लगा हो तो एयरप्यूरिफायर का भी काम करता है। (11) बैबू पाम - घर मे लगाया जाने वाला बैबू पाम घरों मे चार चांद ही नहीं लगाता घरों मे शुद्ध हवा प्रवाहित कर हमारे स्वास्थ्य का रखवाला भी.होता हैं। इसके अलावा कई पौधे हैं जो हमारे घरों से,बाथरूम से, कचड़े से, फर्नीचर से, गैसों के जलने पर निकले कार्बनमोनोक्साईड हमारे सांसो से निकलने वाली गैसो को अवशोषित कर पर्यावरण को स्वक्छ बनाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की भी सिफारिश है कि घरों मे उत्पन्न जहरीली गैसों के निकाल कर शुद्ध हवा लेने के लिए पौधे लगाए जाए
प्रदूषण हटाने वाले पौधे

Post a Comment

0 Comments