हर बगीचे की सुन्दरता उसमे लगे घास से होती है जिसपर चहल कदमी की जा सके।अच्छा लाॅ यानि नर्म मुलायम घास आज हम अपने बगीचे की मिट्टी तैयार करेगे।
जमीन की तैयारी--
(1) सबसे पहले लाॅन के लिए आपको ऐसी जगह चुननी है जहाँ धूप अच्छी आती हो।
(2) जहाँ लान लगानी है उसे नापकर काट ले । अब मई महीने में उसकी अच्छी तरह एक डेढ फीट खुदाई करके पन्दरह दिनो के लिए छोङ दे। इससे मिट्टी मे उपस्थात हानिकारक किटाणुओ का नाश हो जाएगा।
(3) गोबर खाद को महीनकर बालू छलनी से छान ले ताकि कंकङ पत्धर अलग हो जाए।
(4) खाद को मिट्टी मे अच्छी तरह मिलाकर फिर से खुदाई कर दे।
(5) खाद मिलाने के बाद मिट्टी को पन्दरह दिनो तक नम रखे
(6) मिट्टी नम रहेगी तो कुछ अनचाहे पौधे निकल आएगे, उन्हे हटा ले।
(7) मिट्टी कि फिर एकबार गुङाई कर दे।
(8) अब मिट्टी को पूरी तरह पानी से भर दे जो दो से चार दिन मे सूख जाएगा।
(9) पानी सूखने के बाद फिर एकबार गुङ्ई कर मिट्टी को समतल कर दे।
(10) अब आपकी मिट्टी घास लगाने के लिए तैयार है।
नगीना शर्मा
0 Comments