Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घास को बीज से लग्ए

घास को तीन तरीको से लगा सकते है। (1)बीज से- यहाँ आपसे बाते कर लूँ कि वातावरण के अनुसार घास दो प्रकार की होती है। एक जहाँ अधिक गर्मी होती हो दूसरी जहाँ ठंढ अधिकहो। आप अपने वातावरण का ख्याल रखते हुए बीजो का चुनाव करे। (2)बीजो के नाम-(1) साधारण दूब(2)अफ्रिकन घास(3)नीलगीरी दूब(4)कोरियन दूब (5)एसट्रोटर्फ(6)बरमूडा घास(7)बूफैलो घास(8)सेटीपीड घास(9)बाहीया घास(10)जोएसिया घास इत्यादि अनेको किस्मे आपको मिलेगी। घास कैसे लगाए- उपर बताए तरीके से आपने जमीन तैयार कर ली है।अब बीज लगाने है। बीज आपको छीटकर लगानी है ध्यान रखे बीज सभी जगह एक समान पङे। कही अधिक कही कम नही। इस पर ध्यान रखने आवश्यक है।बीज को अच्छी तरह दबाने के लिए रोलर चलाए। अगर यह सुविधा उपलब्ध न हो तो आप इसपर पैरो से चलकर भी मिट्टी के नीचे बीज को दबा दे सकते है।अब फुहारे से पानी का छिङकाव करे। अगर पाइप से पानीदेनी हो तब ध्यान रखे बीज बहे नही। शुरु मे पानी अधिक चाहिए। तीन सप्ताह बाद जब अकुरण आ जाए मिट्टी को नम रखा करे। जब घास थोङी बरी हो जाए तब फिर रोलर चला दे। घास मशीन से काटने मे ध्यान रखे यह जङ से ना उखङे। नगीना शर्मा

Post a Comment

0 Comments