तुमको पाकर धरती धन्य-धन्य हो जाए
मन के भाव एहसास सब तेरे ही नाम करते हैं।
खुश रहो मेरे दिल के टुकड़े आशिर्वाद करते हैं।
हर खुशी वहां पहुंचे जहां मेरा चांद सूरज हो।
रोशनी को भी रौशन कर दे ऐसा तेरा जीवन हो।
सारे गम रास्ता भूल जाए जहां संसार तुम्हारा हो।
लम्बी उम्र हो सफलता आसमान को छू दें।
जीवन में तेरी हर घड़ी खुशहाली से भर दें।
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाए सबकी दुआओं में बसी।
तेरे होठों पर मुस्कान संदा आंखों में सपने सुनहरे बसी रहे।
माता-पिता के सपने साकार करो उनकी दुआएं मिलती रहे।
सबकी दुआ है जन्मदिन पर, तुम हमेशा आगे बढ़ते रहे।
हर रात मिले मीठे सपने, हर दिन असीमित खुशियां लाए।
कर्म करो कुछ ऐसा तेरे जन्म से धरती धन्य -धन्य हो जाए।
0 Comments