Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पिटुनिया

पिटुनिया नाम का फूलोंवाला पौधा जिसके फूल आपके बगीचे में चार चाँद लगा देता है ।यह
बहुत से रंगो में जैसे लाल,गुलाबी,पीले, नारंगी,बैगनी, जामुनी बहुत से रंगों में मिलते है । इसका वानस्पतिक नाम पिटुनिया हाइब्रिड है । गमले में लगाने में आप इसकी बौनी किस्म सुपरबिसिमा और सुपर्व एम्प्रेस ले ,तो बेहतर है ।आइए इसके बारे में चर्चा करते है ।

(A ) कहाँ उगाए ,जमीन कैसी हो ?--पिटुनिया को आप हर जगह उगा सकतेहै । जमीन में पानी का ठहराव न हो । गमले में लगाने के लिए मिट्टी पचास प्रतिशत,चालीस भाग रेत और दस भाग गोबर की खाद मिलाकर गमले में भरकर पौधा लगाए ।

(B ) धूप --पिटुनिया को अच्छी धूप चाहिए ।

(C ) पानी --इसे पानी चाहिए परन्तु पानी रूकी न रहे इसका ध्यान रखें ।

(D ) खाद --सङे-गले पत्तों की खाद इसे बहुत पसन्द है । आप इसे तरल/ लिक्विड खाद भी दे सकते है ।

(E ) पौधा की उचाई 20 से 30 सेंटीमीटर होती है ।पत्तिया छूने में मोटी होती है ।

(F ) बीज से पौध तैयार करना --पिटुनिया के बीज बहुत छोटे और हल्के होते है । अतः इसे मिट्टी या कोकोपीट में बालू मिलाकर अगस्त -सितम्बर में बो दिया जाता है । बीज से पौधें तैयार होकर दूसरी जगह लगाने लायक होने में दो महीने का समय लगता है। पौध से पौध की दूरी 30 से 40 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।

नोट -आपसे अनुरोध है आपको मेरे लेख अच्छे लगे तो शेयर कर दे ताकि औरों तक पहुघँ सके। साथ ही अपने विचार कौमेंट में जरुर दें ।
मेरे ब्लाग को जिन्होंने फौलो करके मेरी हिम्मत बढाई है उन्हें मैं तहेदिल से धन्यवाद देती हूँ ।
                                                                         नगीना शर्मा

Post a Comment

0 Comments