Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कीटनाशक का उपयोग करने से पहले

अपने पौधों को कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक का उपयोग
करने में हमें कुछ सावधानियाँ बरतनी चाहिए, आज हम इसपर विचार करेगें।
(A ) सबसे पहले हमें यह देखने चाहिए कुछ ऐसे कीट है जिन्हें हम अपने हाथ
से चुनकर फेंक सकते तो उन पर दवा का उपयोग न करें।ऐसा करने से हम जीव हत्या
के गुनाह से भी बच जाएगे, हमारा पैसा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
(B ) कीटनाशक का उपयोग शाम में करनी चाहिए ताकि बगीचे में आनेवाले कीट
जैसे मधुमक्खियाँ ,भौरें , तितलियों को कोई परेशानी नहीं हो , नही तो हमारे बगीचे
इनसे बंचित रह जाएगें।
(C ) वर्षा होने की संभावना हो तो कीटनाशक का उपयोग न करें । आपका समय
 और पैसा दोनों बर्बाद हो जाएगे। पौधों को कोई लाभ नहीं होगा ।
(D ) दवा के छिङकाव के दस से पन्द्रह दिनों तक फल या फूल का उपयोग न करें।
(E ) दवा समाप्त होने पर डिब्बे या रैपर को जहाँ -तहाँ न फेंककर जमीन के नीचे दवा
दें। साथ ही दवा को खरीदकर घर में संग्रह न करें ।
(F ) चूकि कीटनाशक दवा जहरीली होती है अतः अपने मुँह पर रूमाल रखकर इस्तेमाल
करें दवा के छिङकाव के बाद स्नान जरूर कर लें।
(G ) कीट पत्तों के नीचे छिपे रहते है अतः यहाँ अच्छी प्रकार दवा डालें।
(H ) कीटनाशक का उपयोग कीट पहचानने के बाद करें। जब कीटनाशक का उपयोग
 करे तो अच्छी तरह से पौधे को भीगो दें।
(I ) अपने पालतु पशु को दूर रखें। दवा बची हो तो उसे रखने में काफी सतर्कता
बरतें। बच्चों के साथ ज्यादा गुस्सेवाले लोगों से सावधान रहे ।फिर भी कोई अनहोनी
हो जाए तो समय नष्ट किए बिना डाॅक्टर के पास जाए ।
                                                                           नगीना शर्मा

Post a Comment

0 Comments