Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एस्टर

एस्टर मुलतः चीन का फूल है इसलिए इसे चाइना एस्टर भी कहते है ।यह कम्पोजिटी फैमिली का फूल है जिसका वानस्पतिक नाम केलिस्टफस चाइनेसिस है। गुलदस्ते सजाने के लिए यह बेहतरीन फूल है । यह हप्तो बना रहता है ।चीनी मिले पानी में यह पन्द्रह दिनों तक ताजा दिखेगा । इसके दो किस्में है --
(1) बौनी किस्में -- डवार्फ क्वीन ,डवार्फ ट्रायफ ,डवार्फ कर्कवेल , डवार्फ क्राइसेंथमस ।
(2 ) लम्बी किस्में -- ब्राि ,उचेंज, अर्लिवंडर, रोजावेला, अमेरिकन , अंबिया , क्वीन आॅफ द मार्किट लोकप्रिय है ।
(A ) जमीन -- एस्टर को गमले, जमीन ओर क्दोयारियों जगह लगा सकते है । इसे दोमट मिट्टी में लगाए । गमले में मिट्टी में ड्रेनेज अच्छी रखने के लिए बालू मिलाए । इसे अगस्त से अक्टूबर तक लगा लेनी है ।
(B ) पौधे में पनद्रह दिनों पर लिक्विड फर्टिलाइजर दें। गोबर की खाद भी दे सकते है ।E E
(C )  पानी -- जमीन नम रखे लेकिन पानी रुकनी नही चाहिए ।
(D) पौधे को धूप में रखें ।
                                             

Post a Comment

0 Comments