Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गुलाब

गुलाब की बहुत सी किस्में हैं । अनेकों रंग लाल,गुलाबी ,पीला ,उजला काला अनेकों रंगों के साथ आप बाजार में मिक्स्ड रंग के गुलाब भी पाएंगें। एक देशी गुलाब को ग्राफ्ट कर आप विभिन्न प्रकार के गुलाब पा सकते हैं।
(१) मिट्टी-- गुलाब को पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी चाहिए । यह काफी देखरेख चाहता है। (२)धूप-- गुलाब को धूप चाहिए तभी यह फूल दे पाएगा ।
(३) पानी --- मिट्टी जांचकर पानी दे वरना फंगस लग सकता है।
(४) खाद-- गोबर खाद, पत्ते की खाद के अलावा यूजर्स चायपत्ती, केले के छिलके,बोनमील दे सकते हैं। मार्केट में गुलाब के लिए खाद मिलता है, उसे भी डाल सकते हैं।
(५) कैसे लगाएं -- जमीन में लगानी होगी तो गढ़े खोदकर गोबर और पत्ते की खाद डालकर पन्द्रह दिनों के लिए छोड़ दें। गमले में लगानी होगी तो मिट्टी में जल निकास सही करने के लिए रेत मिलाएं । आधी मिट्टी तथा आधे हिस्से में गोबर खाद पत्ते की खाद रखें।
(६) गुलाब को लगाने के लिए अक्टूबर--नवम्बर सही समय है। थोड़ी सावधानी रखकर आप कभी भी लगा सकते हैं।
(८) छटांई--- गुलाब की छंटाई भी अति आवश्यक है। अक्टूबर महीने में इसकी छटांई कर दें।
(९) छटांई के बाद --- पौधे के चारों ओर पैंतालीस सेंटी मीटर की गोलाई रखते हुए बीस सेंटी मीटर गहरी मिट्टी हटा लें, दस बारह दिन इसके जड़ों को खुला छोड़ दें ।इसके बाद निकली हुई मिट्टी में गोबर खाद तथा प्रत्येक की खाद मिलाकर गाढ़ा भर दें । पानी देना न भूलें।
(१०) गढ़ा भरने के दस पन्द्रह दिनों के बाद २भाग अमोनियम सल्फेट , आठ भाग सिंगल सुपर फास्फेट ,तीन भाग पोटैसियम सल्फेट का मिश्रण बना लें। अब हरेक पौधे में सौ ग्राम के हिसाब से दें। फ़रवरी में इस मिश्रण को फिर से दें।
(११) पौधे अधिक कमजोर हो-- दो भाग यूरिया एक भाग अमोनियम फासल्फेट,एक भागपौटैसियम नाइट्रैट ,एक भाग पोटेसियम सल्फेट का मिश्रण ले जिसका वजन चौदह ग्राम हो। चार लीटर पानी में इसे घोल लें। मिश्रण को हर महीने फूल आने तक दें।
(१२) छंटाई के बाद कटे हिस्से में फंगीसाइड लगा दें। दीमक से बचाव के लिए एल्ड्रिन का उपयोग करें।
(१३) गुलाब अपने आसपास किसी को पसंद नहीं करता । सफाई रखा करें।
(१४) गुलाब में ग्राफ्टेड के नीचे से जंगली टहनियां निकलती है इस हटा दिया करें वरना पौधे खड़ाब हो सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments