Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खाने वाला सोडा

खाने वाला सोडा से हम सभी परिचित हैं। इसका उपयोग हमारे किचन में खाना बनाने में होता है।यह बायोग्रेडेवल है साथ ही नानटाक्सिग है।इसका उपयोग हमारे कास्मेटिकस में भी होता है।आज। हम बगीचे में इसके फायदे जानेंगे।
(१) सफाई-- बगीचे के औजार हो या कि आपके गंदे हाथ आप इससे साफ कर सकते हैं।
(२) पत्ते साफ-- आप अपने प्लान्ट के पत्ते साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में आधा चम्मच खाने वाला सोडा डालकर सूती कपड़े से साफ कर सटतस हैं।
(३) खाद-- यदि आप किचन के निकले कचड़े से खाद बनाते हैं तो  दुर्गन्ध आने की संभावना रहती है। खाने वाला सोडा इससे आपको मुक्ति ही नहीं दिलाता बल्कि आपके खाद को उत्तम भी बनाता है।
(३) घोंघा-- आपके बगीचे से घोंघा को दूर रखेगा।
(४) पत्ते खाने वाला - मिट्टी में खाने वाला सोडा मिलाकर छींटे।
(५) फालतू पौधे-- आपके फर्श या जमीन में घास फूस हटानी हो तो सीधे उसपर डालें।
(६) गुलदस्ते-- गुलदस्ते में फूल सजाकर रखें तो पानी में थोड़ा सा इसे डाले आपके फूल कई दिनों तक ताजे बने रहेंगे।
(७) फूल-- अधिक फूल चाहिए तो एक लीटर में आधा चम्मच घोलकर डालें।
(८) टमाटर-- 🍅 मीठे चाहिए तो जड़ से दूरी बनाते हुएं मिट्टी में डालें।
(९) जमीन ज्यादा एसिडिक होते तो ठीक करें।
(१०) पौधों पर-- पौधे मरे मरे से दीखे, उनका बढना रूका हो तो पांच लीटर पानी एक चम्मच बेकिंग पाउडर, एक चम्मच इप्सम साल्ट का घोल पौधों को दें।
(११) कीटनाशक-- इसका इस्तेमाल आप कीटनाशक के लिए भी कर सकते हैं।यह एसिड,फंगस,स्पाइडर माउंट ढेरों दुश्मनों से आपके पौधे को बचाएगा।इसक इ लिए घोल तैयार करने में आपको एक चम्मच बेकिंग पाउडर+आठ दस चम्मच करु तेल या अॉलिव आॅयल+ एक लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव करनी है।
(१२)फंगस-- फंगस के लिए एक लीटर पानी+ एक चम्मच बेकिंग पाउडर+ एक चम्मच बरतन धोने का साबुन इस्तेमाल करें।
नोट -- (१) कभी भी सारे पौधों में एक साथ इस्तेमाल न करें, पहले एक दो पौधे पर असर देखें।
(२) मात्रा-- सही मात्रा में उपयोग करें, अगर अधिक डालने पर पौधे के जलने का खतरा रहता है।
 दें।

Post a Comment

0 Comments