Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Travellers Tree

ट्रेवलर ट्री यानि पंथपादप या फिर Ravenala Madagascarinsis एक ऐसा पौधा है जो मरुभूमि या जंगलों में प्यासे को पानी पिलाता है। यह एवरग्रीन प्लान्ट है, साथ ही आॅरनामेटल प्लान्ट उसके।
(१) इसे जमीन या गमले में लगा सकते है।
(२) गमले में अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी रखें।
(३) छाएवाली धूप में रखें।
(४) पानी इसे चाहिए लेकिन रुकनी नहीं चाहिए।
(५) फूल आने में दस साल लगते हैं लेकिन आने पर सालों खिले रहते हैं।
(६) फूल चिड़िया, चमगादड़ और कीटों को आकर्षित करता है।
(७) यह बीज से या फिर नीचे से निकलें बेबी प्लान्ट से होता है।
(८) खाद-- गोबर, कम्पोस्ट ,पत्ते ,दें सकते हैं शुरू में नाइट्रोजन वाली खाद दें।
(९) इससे पानी निकाल कर पीते हैं।
(१०) इसमें से तेल निकाला जाता है जो एन्टीसेप्टिक है।
(११)  किसी भी प्रकार के कीटों से बचाने के लिए नीम का तेल स्प्रे करें।
(१२) बीज से तेल तने से चीनी निकलती है।
(१३) यह मेडिसिनल प्लान्ट है।
(१४) जमीन में इसकी ऊंचाई बारह मीटर तक जा सकती है।
(१५) इसे अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती है।

Post a Comment

0 Comments