Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जेड प्लान्ट

खूबसूरत पत्तो वाला पौधा है जेड प्लान्ट। यह बहुत आसानी से उगाया जा सकता है।यह सकूलैन्ट है। इसकी जानकारी शेयर करती हूं।
(१) पानी--सकुलेन्ट होते हुए भी इसे नमी चाहिए। पानी रुकनी नहीं चाहिए। जाड़े सड़ जाएगी।सूखा रहने पर पत्ते कम घने यानि दूर-दूर में आएंगे।
 (२) धूप-- इसे डायरेक्ट धूप में नहीं रखें।छाएवाली धूप में रखें।
(३) मिट्टी-- मिट्टी अच्छी ड्रेनेज वाली रखें।
(४) कहां लगाएं-- इसे मिट्टी, हैगिग पौट या बोनसाई बनाया जा सकता है।
(५) फूल-- इसकी बहुत प्रकार है, कुछ में फूल भी आते हैं। पेड़ पुराने होने पर,साथ ही धूप में रखने पर ही फूल आते हैं। फूल उजले रंग के आते है।
(६) कैसे लगाएं-- इसे कटिंग से लगा सकते है। छोटी सी कटिंग भी लग जाती है। पत्ते से भी यह पौधा लगाया जाता है। बरसात में कटिंग बहुत आसानी से लगा सकते है।
(७) खाद-- गोबर और पत्ते की खाद इसे पसंद है। Npk एक लीटर में एक चम्मच मिलाकर दे सकते है।
(८) यह जल्दी मरता नहीं है। बोनसाई जल्द तैयार हो जाती है।

Post a Comment

0 Comments