Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्टिग आफ बनाना

लटकाए जाने वाले गमले की शान स्टिंग आफ बनाना । फूल वाले पौधे सबको लुभाते हैं। बात तो तब देखिए जब पत्ते आपके मन मोह लेती है। जी हां ऐसा ही पौधा है स्टिंग बनाना। इसकी पत्तियां केले जैसी दिखने से शायद इसे यह नाम मिला हो। आइए कुछ चर्चा इसपर कर लेते हैं।
(१) बहुत आसानी से लगा सकते है।इंजी टू ग्रो है। साल में कभी भी इसकी कटिंग लगाई जा सकती है। इसे पत्ते से भी लगाया जा सकता है।
(२) मिट्टी- यह सकूलेन्ट है । आपको मिट्टी अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी रखनी होगी। पानी रूकने से यह रूट रौट की गिरफ्त में आ सकता है।
(३) पानी- स्टिंग आफ बनाना को पानी बहुत कम देनी है। सप्ताह में एक या दो बार काफी है।
(४) धूप-- इसे घर में भी लगाया जा सकता है यानी धूप न ही मिले तो चलेगा।
(५) खाद- खाद की कोई खास आबश्यकता नहीं । आप चाहें तो कैक्टस वाली खाद दें सकते हैं।
(६) कीट-पतंगों  मकड़ी के जाले से बचाव के लिए सूती कपड़े को पानी में भिगो कर साफ़ करें।
(७) कांट-छांट-- इसकी व्रृद्धि बहुत होती है । काट छांट-करते रहे। हां आप इसे कभी भी काट सकते हैं। इसे काटने के लिए कोई खास समय नहीं है।
(८) इसे बलूई मिट्टी पसंद है चिकनी मिट्टी में न लगाएं।
(९) कटिंग- पीट मास, कोकोपीट या बलूई मिट्टी में लगाए। कटिंग को डेढ़ दो इंच नीचे दबा दें। कटिंग लगाकर छाए में रखें।
(१०) बाहर रखनी हो तो छाएवाली धूप में रखें । पूरी धूप जहां आती हो वहां ना रखें।
मेरे चैैै बोकारो गार्डेन पर विडियो देेखे ।

Post a Comment

0 Comments