Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Jatropha /रतनजोत

सालों भर सालों साल फूल देनेवाला पौधा रतनजोत की कुछ चर्चा की जाए । यह सदा बहार पौधा है। यह बहुत प्रकार का होता है। पत्ते डार्क ग्रीन देखने में खूबसूरत दिखते हैं।
(१) लम्बाई-- यह दस से पंद्रह फीट लंबा हो जाता है।
(२) फूल-- गुच्छे में आता है। फूल लाल, गुलाबी या नारंगी होते हैं।
(३) धूप-- यह आउटडोर पोधा है। इसे अच्छी धूप चाहिए।
(४) मिट्टी-- यह हर प्रकार की मिट्टी में होता है। परन्तु बलूई मिट्टी अच्छी होती है ताकि पानी रुके नहीं।
(५) पानी-- नमी चाहिए लेकिन पानी रुके नहीं।
(६) खाद-- रतनजोत में गोबर खाद, पत्ते की खाद या DAP दे सकते है। खाद समर और स्प्रिग में देना उचित है।
(७) कैसे लगाएं-- इसे बीज या कटिंग से आसानी से लगा सकते है।
(८) कीड़े-- वैसे तो यह नोनोमेन्टेनेस पौधा है परन्तु इसपर मीलीबग का प्रकोप होता है। नीम आयल का स्प्रे करें।
(९) कांट-छांट-- यह बहुत बेतरतीबी से बढता है। कांट-छांट करते रहे।
(१०) उपयोग-- यह मेडिसनल पौधा है। इससे वायोडीजल प्राप्त होता है। रंग बनते हैं।

Post a Comment

0 Comments