Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एरिका पाम

पाम की हजारों किस्में हैं जिसमें एरिका पाम सबका जाना पहचाना नाम है। एरिका पाम को नासा ने एयरप्यूरिफायर पौधा बताया है। इसे घर के अंदर रखने से घर के दुषित वायु लेकर घर में शुद्ध वायु का प्रबंध कर सकते हैं। आईए इसके बारे में कुछ चर्चा की जाए।
(१) कैसे लगाएं-- इसे बीज से लगा सकते है। नर्सरी में पौधे तैयार मिलते हैं। वहां से लाकर लगा सकते है।
(२) मिट्टी-- गमले में लगानी हो तब मिट्टी में रेत मिलाकर उसे हल्की कर लें ताकि पानी रुके नहीं। साथ ही आप गोबर खाद और केंचुआ खाद भी मिला सकते हैं।
(३) धूप-- पाम को धूप में न रखें इसके पत्ते जल जाते हैं। छाएवाली धूप या फिर इनडोर में रखा जा सकता है। एरिका
(४) पानी-- पाम में पानी देने में सतर्क रहें। ज्यादा पानी से पौधे खड़ाब हो सकते हैं। पत्ते पीले हो सकते हैं।
(५) खाद-- खाद महीने में एक बार दें। खाद में गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट, पोटाश, यूरिया, या फिर NPK 10-10-10 दें सकते हैं।
(६) कीट-- पाम में मीलीबग,स्पाईडर माउंट,फंगस का प्रकोप होता है। अपने पाम को साफ रखें।नीम आयल का छिड़काव करें। बेकिंग सोडा और साबुन के इस्तेमाल से भी फायदा होगा।
(७) रिपौट-- पाम की जड़ें जब ड्रेनज होल से बाहर निकल आए तो गमले बदल दे। गमले को बदलने में पहले की गमले से बड़ी गमले लें।
(८) एक से अनेक-- आप अपने पौधे को नीचे से निकले छोटे पौधों को मदर प्लान्ट से अलग कर की पौधे बना सकते हैं।
(९) मलचिग-- पाम को मल्चिग करना न भूलें।
(१०) नोट-- पीली पत्ती होने पर पोटेशियम वाली खाद दें। पत्ते पर धब्बे नाईट्रोजन की कमी दर्शाते हैं। ऐसा होने पर यूरिया दें सकते हैं। पौधे को बहुत से न्यूट्रियन्टश की आवश्यकता होती है। बाजार में माइक्रो न्यूट्रियन्टस वाली खाद मिलती है। आप इसे लैटर पौधे को स्वस्थ रखने सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments