Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कैमेलिया

कैमेलिया फूल के तीन सौ से अधिक प्रजाति है। यह उसी जीन्स से आता है जिससे चाय। यह खूबसूरत फूलो वाला पौधा है।आज इसकी चर्चा करती हू।
(1) कैसे लगाए- इसे बीज, कटिंग और एयरलेयरिग से आसानी से लगा सकते है।
(2) मिट्टी- कमेलिया को अम्लीय मिट्टी पसन्द है। अगर आपको मिट्टी को अम्लीय बनानी है तो आप उसमे वेनेगर या फिटकरी मिला दे।
(3) फूल- इसके फूल उजले, गुलाबी या दो रंग मे मिले हाईब्रिड मिलते है। फूल दिसम्बर से अप्रैल तक जब तक चिलचिलाती धूप न हो आते है।
(4) जड़- कमेलिया की जड़ उथली होती अधिक गहराई तक  नही जाती।
(5) पानी- पानी कम देनी है अन्यथा जड़ गल जाएगी।
(6) धूप- कमेलिया को डायरेक्ट धूप मे नही लगाए। इसे छाएवाली धूप मे रखे।
(7) खाद- कमेलिया को बहुत खाद नही चाहिए। जब पौधा बढ रहा हो तब आप गोबर खाद, कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, और समुद्री घास दे।
(8) काट-छाट-  फूल देना बंद करने पर काट-छाट कर दे।
(9) कमेलिया धीरे धीरे बढने वाला पौधा है।
(10)बीज लगाए-  60% मिट्टी + 40% रेत कोई खाद नही।
(11) गमले- गमले की मिट्टी 40% मिट्टी + 40% रेत + 20% गोबर खाद या कम्पोस्ट देकर लगाए ।
नोट- मै अपने चैनल (बोकारो गार्डेन) पर विडियो शेयर करती हू आप वहा जाए, साथ ही मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर मेरा उत्साह बढाए।

Post a Comment

0 Comments