Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्ट्राबेरी-को- अगले- साल-के- लिए-कैसे,-बचाए,/How to save Strawberry for next year

स्ट्राबेरी के पौधे को अगले साल के लिए बचाकर कैसे रखनी है । यह ग्रमी के लू से झूलस जाता है। थोड़ी सी देखभाल से यह पौधा आपको बार बार खरीदनी नहीं पड़ेगी।
 (1) जब फल आने बंद हो जाए और गर्मी बढ़ने लगे। आप पौधे को इनडोर या छाए में रख दें।
(2) धूप ही नहीं तेज़ लू वाली हवा से भी इसे बचाने है।
(3) पौधे को गमले में रखें होने पर पौट नहीं बदले। गमले को बदलने से पौधे मर सकते हैं।
(4) पौधे को खाद देना बंद कर दें।
(5) पौधे में नमी बनाए रखें। मिट्टी सूखने न दें।
(6) पौधों पर लाल माईट का प्रकोप होता है। कीटनाशक का छिड़काव करें।
(7) बरसात में इसके ढेरो रनर निकल आएगे। रनर से आप कई पौधे बना लें।
(8) बरसात के बाद आप पौधों के गमले बदले, साथ ही खाद डालें।
दूसरी विधि:-
(9)जड़ को सुरक्षित रखने के लिए कांट-छांट कर केवल जड़ को रखनी है। पत्ते हटा दें। जड़ की मिट्टी यथासंभव साफ कर लें। एक पालिथीन बैग में धान भूसी, या कोकोपीट अथवा कागज के टुकड़े के बीच में जड़ को रख कर अच्छी तरह बंद करें ताकि हवा का आना जाना न हो सके।
(10) पालिथीन को सूखे अंधेरी जगह में रख दें। बरसात के बाद इसका रोपन करें।

नोट:-
स्ट्राबेरी को कैसे लगानी है, क्या खाद देनी है इसपर मेरे चैनल बोकारो गार्डेन में विडियो होगी। आप चैनल पर विडियो देखने के साथ पसंद आए तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें।

Post a Comment

0 Comments