अपने बगीचे मे लगाए इमपेसेन्स फ्लावर जिसके फूल सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेगे।
(1) कहां लगाए- बोर्डर या डिवाइडर के अलावा गमले मे भी लगा सकते है।
(2) कैसे लगाए- इसे बीज और कटिंग दोनो से आसानी से लगा सकते है।
इसके कटिंग को पानी मे लगाकर भी जड़े निकल आती है।
(3) फूल- इसके फूल लाल, उजला,गुलाबी के अलावे कई रंगो मे आता है।
फूल मार्च से लेकर तब तक खिलते है जब तक फोर्स्ट न आए। बहुत ठंड मे इनडोर मे रखे।
(4) मिट्टी- जमीन मे चीनी मिट्टी छोड़कर कोई भी चलेगी।
गमले मे अच्छी ड्रेनेज वाली उपजाऊ मिट्टी रखे।
(5) पानी- इसे पानी बहुत पसंद है,नमी बनाए रखे।
(6) धूप- उनके लिए खुशखबरी है जिनके पास धूप बहुत कम यानि न केवल बराबर आती है। यह ब्राइट लाईट मे भी फूल देता है। डायरेक्ट धूप नही चाहिए ।
(7) कांट-छांट- फूलो की संख्या बढ़ाने तथा साईज बड़े लेने के लिए कांट-छांट अवश्य करे।
(8) खुद-ब-खुद- जी हां इसके सीड पौड फट कर सीड बाहर आ जाते , और खुद-ब-खुद ग्रो हो जाते है।
(9) खाद- आइए अब इसकी खाद की बात की जाए। इसमे गोबर खाद, पत्तेवाली खाद 15- 20 दिनो पर दे।
(10) कीट- लगता है सारे कीट इसे पसंद करते एफीड,स्पाइडर माईट ,कैटर पीलर के साथ ही फंगल का भी खतरा रहता है। कुछ कीट रात मे इसके फूल चट कर जाते है। इससे बचाने के लिए नीम आयल का उपयोग करे साथ ही रोशनी की व्यवस्था अच्छी रहेगी।
नोट- आप मेरे चैनल बोकारो गार्डन पर विडियो देख सकते है। आपकी रूचि अगर बागवानी मे है तो आप चैनल को सब्सक्राइब कर ले।
(1) कहां लगाए- बोर्डर या डिवाइडर के अलावा गमले मे भी लगा सकते है।
(2) कैसे लगाए- इसे बीज और कटिंग दोनो से आसानी से लगा सकते है।
इसके कटिंग को पानी मे लगाकर भी जड़े निकल आती है।
(3) फूल- इसके फूल लाल, उजला,गुलाबी के अलावे कई रंगो मे आता है।
फूल मार्च से लेकर तब तक खिलते है जब तक फोर्स्ट न आए। बहुत ठंड मे इनडोर मे रखे।
(4) मिट्टी- जमीन मे चीनी मिट्टी छोड़कर कोई भी चलेगी।
गमले मे अच्छी ड्रेनेज वाली उपजाऊ मिट्टी रखे।
(5) पानी- इसे पानी बहुत पसंद है,नमी बनाए रखे।
(6) धूप- उनके लिए खुशखबरी है जिनके पास धूप बहुत कम यानि न केवल बराबर आती है। यह ब्राइट लाईट मे भी फूल देता है। डायरेक्ट धूप नही चाहिए ।
(7) कांट-छांट- फूलो की संख्या बढ़ाने तथा साईज बड़े लेने के लिए कांट-छांट अवश्य करे।
(8) खुद-ब-खुद- जी हां इसके सीड पौड फट कर सीड बाहर आ जाते , और खुद-ब-खुद ग्रो हो जाते है।
(9) खाद- आइए अब इसकी खाद की बात की जाए। इसमे गोबर खाद, पत्तेवाली खाद 15- 20 दिनो पर दे।
(10) कीट- लगता है सारे कीट इसे पसंद करते एफीड,स्पाइडर माईट ,कैटर पीलर के साथ ही फंगल का भी खतरा रहता है। कुछ कीट रात मे इसके फूल चट कर जाते है। इससे बचाने के लिए नीम आयल का उपयोग करे साथ ही रोशनी की व्यवस्था अच्छी रहेगी।
नोट- आप मेरे चैनल बोकारो गार्डन पर विडियो देख सकते है। आपकी रूचि अगर बागवानी मे है तो आप चैनल को सब्सक्राइब कर ले।
0 Comments