बर्तन हो या जेवर समय बीतने के साथ काले पर जाते है। आज इनकी सफाई केेए कुछ ऐसी वस्तुओ को देखते है जिससे आसानी से बर्तन और जेवर चमक कर नए दिखाई देते है।
(1) पीतल - नींबू को काटकर साधारण नमक लगाए, फिर उसे बर्तन पर रगड़कर साफ करे। आपके बर्तन चमक कर नए जैसा हो जाएगे।
(2) घर मे इस्तेमाल होने वाली इमली को पानी मे फूलाकर, मसलकर उसके बीज निकाल ले। बचे गाढे पानी से सफाई करे।
(3) विनेगर- विनेगर को पहले बर्तन पर लगाए फिर उसपर नमक लगाए । उसके बाद स्क्रबर से रगड़कर साफ करे।
(4) चांदी - एक ग्लास पानी को गुनगुना गर्म करे। पानी मे छोटे छोटे अल्मुनियम फायल की गोली बनाकर डाले। गोली निकालकर चांदी के बर्तन जेवर साफ करे।
(5) तांबे- तांबे बर्तन की सफाई टोमेटो कैचप से करके देखे । चमक देख दंग रह जाएगे।
(6) सोना - सोने के जेवरात दांत साफ करने वाले कोलगेट पेस्ट से साफ करे। आपके जेवर साफ हो जाएगे।
नोट - यदि आप विडियो देखना चाहे तो मेरे बोकारो गार्डन चैनल पर देखे।
(1) पीतल - नींबू को काटकर साधारण नमक लगाए, फिर उसे बर्तन पर रगड़कर साफ करे। आपके बर्तन चमक कर नए जैसा हो जाएगे।
(2) घर मे इस्तेमाल होने वाली इमली को पानी मे फूलाकर, मसलकर उसके बीज निकाल ले। बचे गाढे पानी से सफाई करे।
(3) विनेगर- विनेगर को पहले बर्तन पर लगाए फिर उसपर नमक लगाए । उसके बाद स्क्रबर से रगड़कर साफ करे।
(4) चांदी - एक ग्लास पानी को गुनगुना गर्म करे। पानी मे छोटे छोटे अल्मुनियम फायल की गोली बनाकर डाले। गोली निकालकर चांदी के बर्तन जेवर साफ करे।
(5) तांबे- तांबे बर्तन की सफाई टोमेटो कैचप से करके देखे । चमक देख दंग रह जाएगे।
(6) सोना - सोने के जेवरात दांत साफ करने वाले कोलगेट पेस्ट से साफ करे। आपके जेवर साफ हो जाएगे।
नोट - यदि आप विडियो देखना चाहे तो मेरे बोकारो गार्डन चैनल पर देखे।
0 Comments