Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घर में सुख संपत्ति खुशहाली लाने के लिए वास्तु टिप्स

कहते हैं कि घर ही ईश्वर है घर में ही हमारा जीवन सुरक्षित है। इंसान बड़े प्यार से अपने घर का निर्माण करता है। कभी-कभी अज्ञानता बस कुछ ऐसी गलतियां हो जाया करती है ,जिससे कि घर में झगड़े लड़ाई कलह का वातावरण बना रहता है साथ हैं पैसे की कमी होती है।
आइए कुछ आज ऐसी चीजों की जानकारी दी जाए जिससे कि घर में सुख समृद्धि आए। घर के लोग स्वस्थ रहें और धनधान्य से पूर्ण आ रहे परिवार आपका इसके लिए थोड़ी सी ध्यान रखने की आवश्यकता है। देखते हैं गलतियां कहां कहां पर हो जाया करती है।
१) सबसे पहले मैं बात करती हूं घर में टूटे हुए सामानों की- आपने घर में टूटे हुए कंघे, आईने या फिर भगवान की मूर्ति न रखें।
२) जिस थाली में खाना खाते हैं उस थाली में आचमन ना करें। अपने हाथ मुंह धोने के लिए वाशबेसिन का उपयोग करें।
३) घर में जलते हुए दीपक को फूंक मारकर कभी ना बुझाएं।
४) शौच करते समय बातें ना करें। अक्सर देखने में आता है कि आजकल शौच करते समय भी लोग मोबाइल से बातें करते रहते हैं यह घर के लिए अनुपयुक्त है।
५) सोते समय ध्यान रखें कि पेट के बल उल्टा घर में ना सोया करें। इसे आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा और आपके घर के लिए लिए शुभ नहीं है।
६) कम से कम 2 बार भगवान को यानी आप जिस की भी पूजा करते हैं जिस भी धर्म के हो अपने आराध्य देव को धन्यवाद जरूर करें। खाने से पहले और सोने से पहले धन्यवाद ज्ञापन कर ही सोए।
७) आपका घर आपके लिए स्वर्ग है इसे साफ सुथरा रखें। घर में मकड़ी का जाला ना लगने दे, यह आपके घर के लिए अशुभ है।
८) कोई भी याचक जो दरवाजे तक आकर याचना करें उसे दुत्कार ए नहीं। यथासंभव जो कुछ भी आपके पास हो मदद कर दे। किसी के गरीबी पर मजाक ना उड़ाए।
९) किसी भी दिव्यांग की हंसी या मजाक ना उड़ाए यह आपके लिए आपके परिवार के लिए शुभ नहीं होगा।
१०) घर में प्यार मोहब्बत खुशी के साथ पैसे का भी महत्व होता है। आर्थिक कमी परिवार ने झगड़े फसाद का कारण बन जाया करती है। यह ध्यान रखें आप अपनी आमदनी के अनुसार ही खर्च किया जाए। आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया करने से कर्ज का बोझ आपके घर पर आ जाएगा।
११) घर की दीवार या दीवार के प्लास्टर पर ध्यान दें यह जगह जगह से उभर हुआ नहीं होना चाहिए। यह आपके घर में नेगेटिव एनर्जी लेकर आता है।
12) कबूतर का घोंसला या फिर मधुमक्खी, ततैया का छत्ता घर में अच्छा नहीं रहता। इसे हटा दिया जाए।
१३) नल का टपकना- वैसे भी पानी की बर्बादी अच्छी नहीं होती लेकिन घर के ना लगा टपक रहे हो तो आपके परिवार के लिए अच्छा नहीं।
१४) चमगादर को भी घर के लिए शुभ नहीं माना जाता है।
१५) पूजा पूजा घर में पुराने फूल को नहीं रखने चाहिए। पुराने फूल को पूजा के घर से बाहर निकालकर सफाई करते रहनी चाहिए। पुराने पुल पूजा के घर में पड़े रहना आपके घर के लिए शुभ नहीं है।
१६) टूटे-फूटे बर्तन मोबाइल टीवी जिसको हम लोग का बार कह सकते हैं वह हमारी खुशी में रुकावट डालते हैं ऐसे चीजों को अपने घर में जमा करके नहीं रखे।

।यहां मैंने कुछ ऐसी बातों को आपसे शेयर की है जिस पर ध्यान देकर आप अपने घर में खुशहाली ला सकते हैं।
मैं इस पर वीडियो भी डाल चुकी हूं। आप चाहे तो यूट्यूब पर #हैप्पी लाइव विथ बोकारो गार्डन# चैनल में वीडियो को देख सकते हैं।
घर में सुख संपत्ति समृद्धि लाने के लिए करें कुछ उपाय

Post a Comment

0 Comments