संसार में ढेरों पौधे ऐसे हैं जिन्हें आप कटिंग से आसानी से लगा सकते है। जैसे-जैसे गुलाब, बेली ,गंधराज,..
(१) कटिंग-- जो डाल स्वस्थ दिखाई दे, उसी की कटिंग लें। कटिंग पांच छह इंच की रखें।
(२) कहां लगाए-- आप जमीन, गमले, पॉलिथीन बैग में लगा सकते है।
(३) मिट्टी कैसी रखें-- मिट्टी में कटिंग लगाते समय मिट्टी को नम रखनी होती है, इसलिए मिट्टी हल्की अच्छी ड्रेनेज वाली रखें रखें यानि मिट्टी और बालू की मात्रा बराबर रखें।
(४) पानी-- पानी फुहारों से दें या एक बरतन में पानी रखकर उसमें कटिंग वाले पौट रख दें। कटिंग की मिट्टी सूखनी नहीं चाहिए।
(५) कटिंग कहां रखें-- कटिंग को छायवाली धूप में रखें।
(६) रूटिंग हार्मोन-- बाजार में बहुत सी कम्पनी की रूटिंग हार्मोन मिलती हैं, आप अच्छे रिजल्ट के लिए इसका यूज करें।व वैसे आप घर में रखें मधु और हल्दी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके कटिंग को फंगस से बचाता है।
(७) पौधों का जगह बदलने-- कटिंग में पत्ते आ भी जाए तो यह नहीं समझे प्लान्ट तैयार हो गए, अक्सर पत्ते आ जाते हैं जड़े नहीं बनी होती। जब कुछ परमानेंट पत्ते आ जाए तभी दूसरी जगह ले जाए।
(१) कटिंग-- जो डाल स्वस्थ दिखाई दे, उसी की कटिंग लें। कटिंग पांच छह इंच की रखें।
(२) कहां लगाए-- आप जमीन, गमले, पॉलिथीन बैग में लगा सकते है।
(३) मिट्टी कैसी रखें-- मिट्टी में कटिंग लगाते समय मिट्टी को नम रखनी होती है, इसलिए मिट्टी हल्की अच्छी ड्रेनेज वाली रखें रखें यानि मिट्टी और बालू की मात्रा बराबर रखें।
(४) पानी-- पानी फुहारों से दें या एक बरतन में पानी रखकर उसमें कटिंग वाले पौट रख दें। कटिंग की मिट्टी सूखनी नहीं चाहिए।
(५) कटिंग कहां रखें-- कटिंग को छायवाली धूप में रखें।
(६) रूटिंग हार्मोन-- बाजार में बहुत सी कम्पनी की रूटिंग हार्मोन मिलती हैं, आप अच्छे रिजल्ट के लिए इसका यूज करें।व वैसे आप घर में रखें मधु और हल्दी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके कटिंग को फंगस से बचाता है।
(७) पौधों का जगह बदलने-- कटिंग में पत्ते आ भी जाए तो यह नहीं समझे प्लान्ट तैयार हो गए, अक्सर पत्ते आ जाते हैं जड़े नहीं बनी होती। जब कुछ परमानेंट पत्ते आ जाए तभी दूसरी जगह ले जाए।
0 Comments