Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हथेली तलवे में होने वाले जलन का घरेलू नुक्से

अक्सर लोगों के हाथ पैर के तलवे में और हथेली में जलन की शिकायत देखी जाती है।
वैसे इसके बहुत सारे कारण हैं क्यों ऐसा होता है।
इसके कारण मे आज के खानपान की  भी शामिल है । दूसरा कारण नशे का बढ़ता हुआ प्रचलन है।
मैं यहां कुछ घरेलू नुस्खे की जिक्र करने वाली हूं जिससे कि यह परेशानी समाप्त हो जाएगी या फिर कम हो जाएगी।
१) यदि आपके पैरों में जलन होती हो तो आप करेला की पत्ती पीसकर अपने पैरों में तलवों में लगाएं।
२) हाथ पैर की जलन में हल्दी भी लाभदायक है। परेशानी यह है कि आपके हाथ और पैर में रंग पीले रंग पकड़ लेंगे। आप चाहे तो हल्दी को गरम पानी या दूध में मिलाकर पी सकते हैं या भी फायदेमंद होगा।
३) शतावर - हाथ पैर की जलन को समाप्त करने के लिए शतावर का सुबह-शाम पाउडर दूध या पानी में ले सकते हैं।
४) धनिया कोरिएंडर - दो चम्मच मिश्री पाउडर दो चम्मच धनिया पाउडर मिलाकर उसका उपयोग कर सकते हैं दिन में दो से तीन बार।
५) दो चम्मच एप्पल सिरका दो चम्मच सेंधा नमक रखकर उसमें रखें 20 मिनट तक रखे रहें।
६) सेब का सिरका एक दो चम्मच एक गिलास पानी में पानी सुसुम हो मिलाकर दिन में दो बार ले।
७) एलोवेरा और आंवला का जूस 20 20 एम एल गर्म पानी से सुबह शाम ले।
८) मेहंदी और एलोवेरा का जेल मिलाकर हाथ पैर में लगाने से तलवे और हथेली के जला समाप्त होते हैं। यहां भी परेशानी आपको यह आ सकती है कि आपके हाथ में मेहंदी का कलर आ जाएगा।
९) मुलेठी का क्वाथ सुबह - शाम लेने से भी परेशानी दूर होती है।
१०) ठंडी पानी में दिन भर दिन भर में दो-चार बार अपने हाथ की हथेली और पैर के तलवे को 5 मिनट के लिए रखें।
११) अदरक अदरक का रस निकालने उसमें नारियल तेल मिला ले उसका इस्तेमाल हाथ के हथेली और पैर के तलवे में करें।
नोट - आपको सूचित कर दूं कि ( हैप्पी लाइफ विद बोकारो गार्डन) में इस पर वीडियो शेयर की गई है आप चाहे तो वहां जाकर वीडियो देख सकते हैं।
हाथ और तलवे में जलन समाप्त करने के नुस्खे

Post a Comment

0 Comments