जैस्मिन, मोगरा, बेली, बेला इत्यादि नामों से जाने जानेवाला सुगंधित फूलों वाला पौधा फूल नहीं देते ।
मोगरा में फूल नहीं आने के की कारण है-
1) धूप - जैस्मिन के पौधे को यदि धूप की कमी होगी फूल नहीं आते हैं। पौधे को 6 घंटे की धूप चाहिए। आपके मोगरा के पौधे को 65 से 75 डिग्री फारेनहाइट टेम्परेचर चाहिए।
2) पानी - जैस्मिन के फूल में एक इंच सूखा होने पर पानी देने हैं।
3) मिट्टी - मोगरा को दोमट मिट्टी में लगाएं। गमले में मिट्टी में रेत मिलाकर लगाएं ताकि पानी रूके नहीं। जाड़े के दिनों में बस सप्ताह में एक दिन पानी पर्याप्त है।
4) प्रूनिंग यानि कांट छांट - जैस्मिन के पौधे की असमय कांट छांट करने से फूल नहीं आते या कम आते हैं।
मोगरा की प्रूनिंग जब फूल आने बंद हो जाता है तब करनी चाहिए। बरसात के बाद हार्ड प्रूनिंग करें।
जाड़े में पौधा रेस्ट करता है। खाद प्रूनिंग कभी नहीं करें। पानी भी कम देनी है।
मार्च से ग्रोथ शुरू होता , नई टहनियां निकलती है इसी पर फूल आते हैं।
5) कीट - पौधे पर कीट फंगस की परेशानी से भी फूल आना बाधित होता है। आप नीम आयल या एक चम्मच बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
6) खाद - जैस्मीन में मार्च से पूरी गर्मी फूल आते रहते खाद दिया करें। मोगरा को खाद पसंद है 10-15 दिनों में खाद उर्वरक दें।
आप अच्छी फ्लावरिंग के लिए 7.9.5 आधी चम्मच एक गैलन पानी में मिलाकर दें।
जैस्मीन को एसीडिक मिट्टी चाहिए । आप यूज्ड चायपत्ती, कौड़ी, केला छीलका, प्याज छिलके, फिटकरी, वेनेगर दें। फूलों की क्वालिटी क्वान्टिटी दोनों सुधर जाएगा यदि आप इपस्म साल्ट देते हैं।
नोट- आप विडियो HAPPY LIFE with Bokaro Garden में देख सकते हैं। मेरे पोस्ट से फायदे हो कौमेट कर सुचित करें।
धन्यवाद सहित
![]() |
Jasmine Flower Care Guide |
0 Comments