Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गर्मी से पौधों का बचाए

गर्मी में पौधों की अधिक देखभाल करनी प‌‌ड़ती है। थोड़ी सी असावधानी पौधों के लिए जानलेवा हो सकती है। चलिए आज अपने पौधों को गर्म दूध से बचाने पर विचार करते हैं।
(१) अगर आपने ग्रीनहाउस बना रखी है तब अप्रील में पौधे को उसमें ले जाए।
(२) अप्रील से पौधे की कट- छॏट बन्दर कर दें।
(३) गर्मी में गमले में आपको रोजाना या फिर दिन में दो बार पानी देनी होगी। अगर पौधें जमीन में हो तब भी आपको हर दिन पानी देनी प‌ड़ सकती है।
(४) गमलों को पक्के फर्श पर न रखें । फर्श गर्म होकर तप जाते हैं जो पौधों के लिए हानिकारक हो सकती है।
(५) मिलें को जमीन पड़ रखें ,जमीन को भीऺगा रखें। यदि ऐसा सऺभव न हो तब फर्श पर ईंट रखकर उसपर मिलें रखें । ऐसा भी नहीं कर सके तो गमले के नीचे फटी बोली या पुराने कपड़े भीऺगोकर रखें।
(६) सीधी धूप में पौधे को न रखें। गमलों को पेड़ के नीचे रखने से पौधे राहत महसूस करेगें।
(७) आप फटी मच्छरदानी लगाकर भी पौते को धूप से बचाने सकते हैं।
(८) अप्रील से जून तक पौधों में फर्टीलाइजर या पेस्टीसाइड न दें। किसी भी खाद्य या कोई भी कीटनाशक आपके पौधें को जला दें सकता है ।
(९) अगर खाद देनी आवश्यक हो तो लिक्विड फर्टीलाइजर में पानी की मात्रा अधिक रखें।
(१०) कीटनाशक का उपयोग बहुत आवश्यक हो तब मुलायम साबुन के घोल का चुनाव करें।
(११) पौधों को एक -दो दिनों पर सर्वनाश करवा दिया करें ताकि पते साफ-सफाई सुथरे रहे ,गर्मी से राहत पाएं।
(१२) आप किसी पुराने चादर से झोपड़ीनुमा घर बनाकर पौधे को रख सकते सौ । थोड़ी सी पुआल डालकर भोऺगा दिया करें तो आपके पौथे कूलर का लूत्फ़ उठा सकेगें

Post a Comment

0 Comments