Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिगोनिया

बिगोनिया को आप क्यारियों या गमले मे आसानी से लगा सकते है। यह हर हाल में जिंदा
रहने वाला पौधा है । इसके बहुत नखङे नहीं है। यह तीन प्रकार का होता है -
(A)  बिगोनिया सेंपरफ्लोरेंस
(B ) बिगोनिया हिमैलिस
(C ) ट्युबरस बिगोनिया
                                     (A ) बिगोनिया सेंपरफ्लोरेंस - इस प्रकार के बेगुनिया को एक और नाम दिया गया है वैक्स बिगोनिया । यह हर प्रकार की मिट्टी में आप लगा सकते है । चाहे धूप में रखें या छाए में ये मुस्कुराते मिलेगें । इनकी उँचाई ज्यादा से ज्यादा 6 इंच होती है।
इनमें उजले ,गुलाबी चमकीले फूल खिलेंगे ।
(B ) बिगोनिया हिमैलिस - यह पौधा बिगोनिया सेंपरफ्लोरेंस से अधिक फूल देता है ।इसकी उचाँई 25 इंच तक हो सकती है। इसको भी आप चाहे तो क्यारियों में लगा ले या गमले में
हर जगह खुश रहेगा ।
(C ) - ट्युबरस बिगोनिया - बिगोनिया प्रजाति का सबसे खुबसूरत पौधा है।इसकी पत्तिया
दो रंगों की बहुत ही खूबसूरत होती है । लेकिन यह बहुत गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाता ।
इसको पानी की कमी न होने दें।
देखभाल कैसे करें - बिगोनिया के पौधे बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत सर्दी या पाला पसंद नही करते । इन्हे घर के अंदर ले आए । क्यारियों में है तो भींगी चादर से गर्मी में राहत पहुँचाए ।जाङे में आप प्लास्टिक की सहायता लें।
                                          नगीना शर्मा

Post a Comment

0 Comments