Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जाङे से पौधों का वचाव

जाङे का समय पौधों को ठंड से बचाने आवश्यक है । यदि आप पौधों की थोङी सी देखभाल कर ले तो आपके पौधे ठंड झेल लेगें। बहुत ज्यादा ठंड पौधों के लिए जानलेवा हो सकती है।ठंड या पाले हर जगह, हर समय पङते है । नवम्वर से मार्च तक ठंड या पाले पर सकते है ।आईए आज हम अपने पौधों को ठंड से बचाने की कोशीश करते है....
(A ) छोटे पौधों को उठाकर ग्लास हाउस में डाल दें या अपने घर में इन्हें जगह दें।
(B ) विदेशो में हीटर से गर्मी दी जाती है, लेकिन यह संभव न हो तब अाप आग जलाकर हीटर की कमी को पुरा कर सकते हो ।
(C ) पाले से बचाव के लिए आप नाईलोन ,प्लासटिक या लोहे की जाली का उपयोग कर सकते है।
(D ) आप घर में पङे पुराने चादर या पुराने स्वेटर का भी वाकायदा उपयोग कर सकते है लेकिन धूप आने पर आपको इन्हें हटा लेने है।
(E ) पौधे की काँट -छाँट पर विशेष ध्यान दें मुख्य तने से एक ही स्थान पर कई तने नहीं रखें।
तनों के बीच में जगह पौधे को पाला से बचाएगा।
(F ) अब आइए सबसे जरूरी काम की चर्चा कर ली जाए । पाला पङने के तुंरत बाद आप पौधे की अच्छी प्रकार सिंचाई कर दें , ताकि पौधे के तने ,पत्ते  जो पाले से जम गए है ,सारे फिर से सक्रिय हो जाएगे ।
 नो ट...आपको  यहाँ जानकारी से कुछ फायदे दीखें तो आप शेयर कर दिया करें ताकि औरों को भी लाभ हो । साथ ही आपसे अनुरोध है आप मेरे ब्लाॅग को फौलो जरूर कर लें । आपके फौलो करने से मुझे लिखने में अच्छा लगेगा ।
                                                                          नगीना शर्मा


Post a Comment

0 Comments