Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गेंदा /Merry gold


गेंदा एक ऐसा फूलोंवाला पौधा है जिसे समय -समय पर लगाकर आप सालोंभर फूल ले सकते है । यह लम्बी समय तक फूल देता है। इसके फूल भीनी -भीनी सुगंध देते है।
इसमे अनेको प्रकार है जिनमें कुछ का नाम है - सिग्नेटा, ल्यूसिडा,माइन्यूटा,एरेक्टा और पेन्टूला। इसकी लम्बाई 25 सेंटीमीटर से एक मीटर तक होती है।
(A ) कैसे उगाए ?...इसे आप हर मौसम में आसानी से उगा सकते है।इसे दोनो तरह से उगा सकते। (क ) बीज से (ख )कटिंग से।
(क ) बीज से पौधा बनाने के लिए इसकी जमींन/soil अच्छी यानि खाद मिली होनी चाहिए।
जल रुकनी नही चाहिए। बीज मई से जुलाई ,सितम्बर से अक्टूबर फिर मार्च - अप्रिल में की जा सकती है।बीज लगाने के 20-25 दिनोंबाद पौधे लगाने के लिए तैयार हो जाते है। मार्च मे लगाए पौधे जुलाई तक फूल देगें।
(ख ) कटिंग से भी आपके पौधे आसानी से तैयार हो जाएगें । यहाँ मुझे आपसे कहनी है बीज से तैयार पौधे ज्यादा दिनों तक और अधिक फूल देते है। फूल बङे और अधिक दिनों तक ठहरते है।
(B) यह फूल देनेवाला पौधा है इसे चार -पाँच घंटे धूप
चाहिए ।
(C ) खाद में गोबर की खाद इस्तेमाल करें।
                                                              नगीना शर्मा

Post a Comment

0 Comments