Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मिट्टी /soil

संसार मे जितने पेङ पौधे है सबको मिट्टी चाहिए । यहाँ हमें देखने है मिट्टी कितने प्रकारकी होती। हर एक पौधे को अलग किस्म की मिट्टी चाहिए । कुछ पौधे हर प्रकार की मिट्टी में खुश रहते है। चले मिट्टी का प्रकार देखे....
(A) जलोढ मिट्टी-यह नदियों  द्वारा लाई महीन टूकङे से बनी होती है।
यह काफी उपजाऊ होती है ।
(B) लेटराइट मिट्टी- यह मिट्टी अधिक उपजाऊ नही होती दरअसल पर्वतीय मिट्टी जिसकी उर्ववरता वर्षा के पानी के साथ बह जाती है।
(C) लाल मिट्टी- इस मिट्टी का निर्माण स्फटिकपुर्ण आग्नेय शैलो से होता है। यह मिट्टी भी उपजाऊ नही होती परन्तु रासायनिक खाद का उपयोग करके इसे उपजाऊ बना सकते है।
(D) काली मिट्टी- ज्वालामुखी  के लावों से निर्माण होने के कारण यह मिट्टी उपजाऊ होती है।


आपको कुछ जानकारी और चाहिए तो कौमेंट में जाकर लिखे ।आप चाहे तो मुझे यहाँ फौलो करें ।

Post a Comment

0 Comments