Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिरेनियम को अगले साल के लिए सुरक्षित रखें

जिरेनियम के खुबसूरत फूल आपके बगीचे में चार चांद लगा देते हैं। बार -- बार खरीदारी न करनी पड़े इसलिए आपको इसे थोड़ी सी मेहनत कर बचा लेनी होगी। मैंने इसपर विडियो डाली हुई है आप उसे भी देख सकते हैं। यहां मैं इसी पर चर्चा करने जा रही हूं।
(१) सबसे पहले आप पौधे को गमले या जमीन से निकाल लें।
(२) पौधे के पत्ते दो-चार छोड़कर सारे हटा दें। पौते की जड़ के पास वाले प्रत्येक को अवश्य हटा दें, नहीं तो फंगस लगने का खतरा रहेगा।
(३) पौधे के उपरी हिस्सा यानि टिप्स काट दें। अब इसके फूल देने का समय समाप्त हो गया है अब इसके बढ़ने का कोई मतलब नहीं है।
(४) एक गमले में आप जितने भी पौधे हो लगा लें सकते हैं।
(५) गमले में आप मिट्टी और रेत का उपयोग करें। आप चाहें तो कोकोपीट और पर लाइट में भी इसे लगाकर रख सकते हैं।
(६) पानी आप सप्ताह दस दिनों बाद दें।
(७) खाद महीने दो महीने पर दे सकते हैं।
(८) गमले को छायेवाली जगह में रखें।
(९) सतर्क रहे फंगस न लगे अगर आपको फंगस का प्रकोप दिखाई दें तब तुरंत किसी फंगीसाइड का उस पर छिड़काव कर दिया करें

Post a Comment

0 Comments