आज मैं आपसे एक ऐसे पौधें के बारे में बातें करूंगी जिसके पत्तेबहुत सुन्दर होते हैं। वैसे तो इसके अनेकों नाम है इसे सिंगोनिया कहते हैं। यह आपके बगीचे के साथ आपके ड्राईगं रूम की भी शोभा बढ़ाता है । दरअसल यह इनडोर आउट दोनों जगह आप रख सकते हैं।
(१) इसे लगाते कैसे ?-- इसे लगाना बहुत ही आसान है। आप इसे (अ) कटिंग से (आ) डिवाइड करके यानि इसके जड़ से निकलने वाले पौधों को अलग करके (इस)- एयर लेयरिंग से आसानी से पौधे बना सकते हैं।
(२) मिट्टी कैसी रखें - इसे साधारण मिट्टी में लगा सकते हैं। इसे गमले, हैंगिंग पौट और जमीन में लगा सकते हैं मिट्टी आप तीन भाग रखें एक भाग गोबर खाद+ पत्ते की खाद रखें। ड्रेनेज अच्छीरखें पानी रूकनी नहीं चाहिए।
(३) धूप/रोशनी कैसी चाहिए-- अगर आपका पौधा वेरीगेटेड है तब उसे ब्राइट रोशनी दें। अगर ग्रीन है तब कम रोशनी भी चलेगी। धूप इसे पसंद नहीं इसके पत्ते जल जाते हैं।अगर आउटडोर में रखनी है तब छायेवाली जगह में रखें।
(४) खाद-- सिंगोनिया को मेरा सुझाव है गोबर की या पत्ते की खाद ही दिया करें। केमीकल खाद न ही दें।
(५) कीड़े-मकोड़े -- सिंगोनिया को इसकी सुन्दरता के लिए साथ ही कीटों से बचाने के लिए सप्ताह दस दिन में डिसवाश से साफ कर दिया करें।
(६) अगर आप इसे पानी में मनी प्लान्ट के जैसा ग्रंथों करना चाहते हैं तब दो चार चम्मच गोबर खाद पानी में चौबीस घंटे रखें । छानकर पानी पौट में रखें। एक लीटर में दो चम्मच के हिसाब से दें । पन्द्रह से बीस दिनों में पानी बदल दिया करें।
(१) इसे लगाते कैसे ?-- इसे लगाना बहुत ही आसान है। आप इसे (अ) कटिंग से (आ) डिवाइड करके यानि इसके जड़ से निकलने वाले पौधों को अलग करके (इस)- एयर लेयरिंग से आसानी से पौधे बना सकते हैं।
(२) मिट्टी कैसी रखें - इसे साधारण मिट्टी में लगा सकते हैं। इसे गमले, हैंगिंग पौट और जमीन में लगा सकते हैं मिट्टी आप तीन भाग रखें एक भाग गोबर खाद+ पत्ते की खाद रखें। ड्रेनेज अच्छीरखें पानी रूकनी नहीं चाहिए।
(३) धूप/रोशनी कैसी चाहिए-- अगर आपका पौधा वेरीगेटेड है तब उसे ब्राइट रोशनी दें। अगर ग्रीन है तब कम रोशनी भी चलेगी। धूप इसे पसंद नहीं इसके पत्ते जल जाते हैं।अगर आउटडोर में रखनी है तब छायेवाली जगह में रखें।
(४) खाद-- सिंगोनिया को मेरा सुझाव है गोबर की या पत्ते की खाद ही दिया करें। केमीकल खाद न ही दें।
(५) कीड़े-मकोड़े -- सिंगोनिया को इसकी सुन्दरता के लिए साथ ही कीटों से बचाने के लिए सप्ताह दस दिन में डिसवाश से साफ कर दिया करें।
(६) अगर आप इसे पानी में मनी प्लान्ट के जैसा ग्रंथों करना चाहते हैं तब दो चार चम्मच गोबर खाद पानी में चौबीस घंटे रखें । छानकर पानी पौट में रखें। एक लीटर में दो चम्मच के हिसाब से दें । पन्द्रह से बीस दिनों में पानी बदल दिया करें।
0 Comments