ऐसा फूलों वाला जो हजारों लाखों फूल देता है उसे सभी बोगनवेलिया के नाम से जानते है। इसकी पत्तियां हरे रंग की कई आकार में आती है।कुछ के पत्ते वेरीगेटेड होते हैं ,जब फूल न ही रहे तो यह प्लानट अपनी पत्तियों की वजह से खूबसूरत दिखता है।
(१) फूल-- इसके फूल सुगंधित नहीं होते परन्तु कई रंगों में जैसे गुलाबी, उजला, पीला,नीला बैंगनी, पीला कई रंगों में आते हैं। ग्राफ्टिंग कर एक ही पेड़ में की रंग के फूल आप ले सकते हैं।
(२) धूप--यह गर्म जलवायु का पौधा है धूप इसे पसंद है धूप की कमी होने पर यह फूल नहीं भी दे सकता है।
(३) कैसे उगाए-- इसे बीज, कटिंग, चश्मा चढ़ाना तथा एयर लेयरिगं से उगा सकते हैं।। इसमें सबसे आसान तरीका कटिंग्स से लगाना है। बीज से लगाना कठिन होता है। इसकी बहुत सी वेराइटी ऐसी होती है जिसमें बीज नहीं बनते।
(४) कटिंग्स कैसे लगाए ?-- आप इसकी मुलायम ,कड़ी दोनों प्रकार की कटिग्स लगा सकते हैं। कड़ी कटिग्स आसानी से लग जाती है।
(५) कटिग्स लगाने का समय-- आप जनवरी- फरवरी या जुलाई- अगस्त में कटिंग्स लगाए। पेन्सील की मुटाई की कटिंग्स लें जिसकी लम्बाई १५- २० सेंटीमीटर हो। आप मिट्टी में एक हिस्सा मिट्टी, एक हिस्सा पत्ते की खाद दो हिस्सा बालू रखें।
(६) खाद-- बोगनवेलिया को अधिक खाद या पानी नहीं चाहिए।अगर पौधे की वृद्धि सही न हो तब आप जून में २५० ग्राम हर पौधे में अमोनियम सल्फेट एक भाग , सुपर फास्फेट तीन भाग, पोटेसियम सल्फेट दो भाग मिलाकर दें।
गोबर खाद और पत्ते की खाद या बोन मील यानि हड्डी का खाद लगाते समय गढ़े या मिलें में दें सकते हैं। शुरू में तरल खाद देना उचित होता है।
(७) पानी-- शुरू में पानी दें जब पौधे बड़े हो जाएं तब अधिक पानी न दें। गर्मी में हर दिन पानी दें सकते हैं। जब फूल खिले हो तब पानी देना कम कर दें वरना फूल झड़ जाएंगे ।
(८) कहां लगाए- बोगनवेलिया को आप भेज बना सकते, बोनसाई बना सकते, गमले में लगा सकते छत बना सकते हैं।
(९) कटाई - छटाई-- शुरू से ही आपको इस पर नजर रखनी होगी। इसे कांपते रहनी होगी ताकि यह बेतरतीब न हो जाए।
(१०) मिट्टी-- बात करते हैं गमले की मिट्टी की । मिट्टी दो भाग, एक भाग गोबर/ पत्ते की खाद , दो भाग बालू और एक या दो चम्मच हड्डी चूड़ा देकर गमला तैयार करें।
(१) फूल-- इसके फूल सुगंधित नहीं होते परन्तु कई रंगों में जैसे गुलाबी, उजला, पीला,नीला बैंगनी, पीला कई रंगों में आते हैं। ग्राफ्टिंग कर एक ही पेड़ में की रंग के फूल आप ले सकते हैं।
(२) धूप--यह गर्म जलवायु का पौधा है धूप इसे पसंद है धूप की कमी होने पर यह फूल नहीं भी दे सकता है।
(३) कैसे उगाए-- इसे बीज, कटिंग, चश्मा चढ़ाना तथा एयर लेयरिगं से उगा सकते हैं।। इसमें सबसे आसान तरीका कटिंग्स से लगाना है। बीज से लगाना कठिन होता है। इसकी बहुत सी वेराइटी ऐसी होती है जिसमें बीज नहीं बनते।
(४) कटिंग्स कैसे लगाए ?-- आप इसकी मुलायम ,कड़ी दोनों प्रकार की कटिग्स लगा सकते हैं। कड़ी कटिग्स आसानी से लग जाती है।
(५) कटिग्स लगाने का समय-- आप जनवरी- फरवरी या जुलाई- अगस्त में कटिंग्स लगाए। पेन्सील की मुटाई की कटिंग्स लें जिसकी लम्बाई १५- २० सेंटीमीटर हो। आप मिट्टी में एक हिस्सा मिट्टी, एक हिस्सा पत्ते की खाद दो हिस्सा बालू रखें।
(६) खाद-- बोगनवेलिया को अधिक खाद या पानी नहीं चाहिए।अगर पौधे की वृद्धि सही न हो तब आप जून में २५० ग्राम हर पौधे में अमोनियम सल्फेट एक भाग , सुपर फास्फेट तीन भाग, पोटेसियम सल्फेट दो भाग मिलाकर दें।
गोबर खाद और पत्ते की खाद या बोन मील यानि हड्डी का खाद लगाते समय गढ़े या मिलें में दें सकते हैं। शुरू में तरल खाद देना उचित होता है।
(७) पानी-- शुरू में पानी दें जब पौधे बड़े हो जाएं तब अधिक पानी न दें। गर्मी में हर दिन पानी दें सकते हैं। जब फूल खिले हो तब पानी देना कम कर दें वरना फूल झड़ जाएंगे ।
(८) कहां लगाए- बोगनवेलिया को आप भेज बना सकते, बोनसाई बना सकते, गमले में लगा सकते छत बना सकते हैं।
(९) कटाई - छटाई-- शुरू से ही आपको इस पर नजर रखनी होगी। इसे कांपते रहनी होगी ताकि यह बेतरतीब न हो जाए।
(१०) मिट्टी-- बात करते हैं गमले की मिट्टी की । मिट्टी दो भाग, एक भाग गोबर/ पत्ते की खाद , दो भाग बालू और एक या दो चम्मच हड्डी चूड़ा देकर गमला तैयार करें।
0 Comments