तरल खाद बनाने के लिए एक मिट्टी या प्लास्टिक का एक बड़ा कारण लें। एक किलोग्राम कुलचे यानि ताजी गोबर को १० लीटर पानी में मिलाकर १०- १५ दिन तक सड़ाए । बीच - बीच में एक डंडे से सुबह शाम दोपहर हिलाते रहें। सड़ने के बाद ९० लीटर पानी मिला दें। हरेक पौधें में आधा लीटर दें। यदि पौधों में अधिक वृद्धि दीखे तो न दें।
0 Comments