आज एक बेहद खूबसुरत प्लान्ट मुसंडा की जानकारी शेयर करती हूं। यह ट्रोपीकल सब ट्रोपीकल प्लान्ट है जो फूलों से लद जाता है। इसके फूल लाल,गुलाबी उजले क्रीम कलर में आते हैं।
(१) मिट्टी-- इसे काफी फर्टाइल मिट्टी चाहिए।इसे एसीडिटी मिट्टी जिसका पी एच सात से कम रहे पसंद है। इसे जमीन और गमले में लगा सकते हैं। गमले में ड्रेनेज अच्छी रखें, मिट्टी में साठ प्रतिश्त मिट्टी और तीस भाग लेते के साथ बीस प्रतिशत कम्पोस्ट रखें। इसके फूल भारी होते बड़े गमले में लगाए।
(२) धूप-- इसे धूप पसंद है लेकिन सुबह शाम की, दोपहर की धूप पसंद नहीं है। ठंड इसे पसंद नहीं है।
(३) पानी-- इसकी मिट्टी नमः रखें परन्तु पानी रूकनी नहीं चाहिए।
(४) खाद -- मुसंडा को पेटू पौधा कहते हैं। आप इसमें गोबर खाद,पत्ते की खाद, एन पी के, डी ए पी, बोनमील सभी दे सकते हैं।
(५) कांट-छांट -- यह बहुत बढ़ता है इसलिए आप नवम्बर में या फरवरी मार्च में कटिंग करें।
(६) कीट -- इसमें वैसे किसी कीट की परेशानी नहीं आती ,फिर भी आप नीम अॉयल का छिड़काव कर सकते हैं।
(७) कैसे लगाए-- इसे कटिंग और एयरलेयरिंग से लगा सकते हैं ।इसमें बीज नहीं होते हैं।
(८)फूल-- इसके पेटल्स बड़े होते हैं बीच में नन्हा सा फूल होता है जो बहुत खूबसुरत दिखता है। फूल मार्च से नवम्बर तक चलते हैं। बरसात में यह फूलों से लद जाता है।
(९) मलचिंग-- मल्चिंग जरूर करें ताकि इसका पी एच बना रहे।
(१) मिट्टी-- इसे काफी फर्टाइल मिट्टी चाहिए।इसे एसीडिटी मिट्टी जिसका पी एच सात से कम रहे पसंद है। इसे जमीन और गमले में लगा सकते हैं। गमले में ड्रेनेज अच्छी रखें, मिट्टी में साठ प्रतिश्त मिट्टी और तीस भाग लेते के साथ बीस प्रतिशत कम्पोस्ट रखें। इसके फूल भारी होते बड़े गमले में लगाए।
(२) धूप-- इसे धूप पसंद है लेकिन सुबह शाम की, दोपहर की धूप पसंद नहीं है। ठंड इसे पसंद नहीं है।
(३) पानी-- इसकी मिट्टी नमः रखें परन्तु पानी रूकनी नहीं चाहिए।
(४) खाद -- मुसंडा को पेटू पौधा कहते हैं। आप इसमें गोबर खाद,पत्ते की खाद, एन पी के, डी ए पी, बोनमील सभी दे सकते हैं।
(५) कांट-छांट -- यह बहुत बढ़ता है इसलिए आप नवम्बर में या फरवरी मार्च में कटिंग करें।
(६) कीट -- इसमें वैसे किसी कीट की परेशानी नहीं आती ,फिर भी आप नीम अॉयल का छिड़काव कर सकते हैं।
(७) कैसे लगाए-- इसे कटिंग और एयरलेयरिंग से लगा सकते हैं ।इसमें बीज नहीं होते हैं।
(८)फूल-- इसके पेटल्स बड़े होते हैं बीच में नन्हा सा फूल होता है जो बहुत खूबसुरत दिखता है। फूल मार्च से नवम्बर तक चलते हैं। बरसात में यह फूलों से लद जाता है।
(९) मलचिंग-- मल्चिंग जरूर करें ताकि इसका पी एच बना रहे।
0 Comments