Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हाउबरथिया

हाउबरथिया एक सकुलेन्ट है । इसकी अनेकों वेराइटी आपको मिलेगें। इसके उपर लाईन बने होते हैं जिससे इसे जेब्रा प्लान्ट भी कहो है।
(१) इसे आप घर अॉफिस में रख सकते, यह देखने में बहुत खूबसुरत लगता है।
(२) यह प्लान्ट अंदर बाहर दोनों जगह अच्छी तरह रह लेता है।
(३) बस ध्यान रखनी है अंदर एकदम अंधेरी जगह न हो, बाहर एकदम से चिलचिलाती धूप न हो।
(४) मिट्टी-- यह सकुलेन्ट प्लान्ट है तो इसे अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी दें। यानि आप मिट्टी में रेत और कोकोपीट लगाए।
(५) पानी-- परेशानी है तो इसे बस पानी से है। मिट्टी चेक करके पानी दिया करें।
(६) खाद-- इसे कोई खाद की जरुरत नहीं लेकिन लिक्विड आप दें सकते हैं।
(७) कीट-- कोई नहीं लगता, हां पानी से यह गल सकता है।
(८) कैसे लगाए ?-- इसके पत्ते से भी प्लान्ट बना सकते या नीचे से नन्हें पौधे निकालकर लगा सकते हैं।
(९) गमला-- इसे छोटे गमले में लगाए। यह बहुत धीमी गति से बढ़ता है।
(१०) पौट -- पौधे बड़े न ही हो तब भी दो साल में गमले और मिट्टी बदल दें।

Post a Comment

0 Comments