Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हम तुमको याद तोआएंगे

जब आएगी काली रात, कहो हम तुमको याद आएंगे।
आंखों से होगी बरसात, तुम मुझको याद भर कर लेना।

छोड़ेंगे जब अपने साथ, सुनो हम तुमको याद आएंगे।
गम आए जो तेरे पास, तुम मुझको याद भर कर लेना।

जब कोई न होगा पास, प्रिय हम तुमको याद आएंगे।
छोड़कर सब,आ जाएंगे, तुम मुझको याद भर कर लेना।

थक जाए तेरे पांव अगर, हम तुमको याद तो आएंगे।
हम खुद ही दौड़े आएगे,तुम मुझको याद भर कर लेना।

सुख में साथ चलने वाले, गम में क्या साथ निभाएंगे।
तुम दर्द हमें सब दे देना, तुम मुझको याद भर कर लेना।

 हारकर जब वापस आओगे, हम तुमको याद तो आएंगे।
 हारे को भी गले लगा लूंगी, तुम मुझको याद भर कर लेना।

Post a Comment

0 Comments