अधूरी सी कहानी को पूरी कर लूं तो चलूं।
कहानी पास है मेरे किरदार खोज लूं तो चलूं।
पुरखों के ऋण से उऋण हो लूं तो चलूं।
सियासत की जूती पड़ीं है पांव मेरे।
उसे उतार फेंकू तो चलूं।
आंसुओं रुक जाओ आंखो में तुम।
किसी की दिल की मायूसी चूरा लूं तो चलूं।
हालात जमाने की सम्भालने की जिद्द है मेरी।
सबको साथ चलना सीखा दूं तो चलूं।
सच,दया के साथ ईमान को खड़ा कर दूं।
इस धरा पर फिर भगवान लें आऊं।
कहानी पास है मेरे किरदार खोज लूं तो चलूं।
पुरखों के ऋण से उऋण हो लूं तो चलूं।
सियासत की जूती पड़ीं है पांव मेरे।
उसे उतार फेंकू तो चलूं।
आंसुओं रुक जाओ आंखो में तुम।
किसी की दिल की मायूसी चूरा लूं तो चलूं।
हालात जमाने की सम्भालने की जिद्द है मेरी।
सबको साथ चलना सीखा दूं तो चलूं।
सच,दया के साथ ईमान को खड़ा कर दूं।
इस धरा पर फिर भगवान लें आऊं।
0 Comments