नाग चम्पा एक मीठी सुगंध वाला फ़ूल है ।यह ट्रोपिकल प्लान्ट है। आज इसकी जानकारी शेयर करती हूं।
(१) रंग-ग़ध-- चम्पा की अनेकों प्रकार है । इसमें किसी की सुगंध कम किसी की अधिक होती है।यह पीला, उजला, गुलाबी, हरा की रंगों में मिलता है।
(२) लगाना-- यह आसानी से कटिंग से लग जाता है।
(३) लम्बाई- जमीन में इसकी लम्बाई ३० फीट तट चली जाती है।ऊ
(४) मिट्टी-- गमले में लगानी हो तो मिट्टी में रेत मिला कर लगाएं। पानी रुकनी नहीं चाहिए।
(५) धूप- चम्पा को अच्छी धूप की जरूरत होती हैं।कम से कम ५-६ घंटे की धूप चाहिए।
(६) मिट्टी के प्रकार- चम्पा एसिडिक मिट्टी पसन्द करता है।
(७) काट-कांट-- जाड़े में कांट छांट करें। काटने पर दूध जैसा पदार्थ निकलता है
(८) गमला-- गमला सीमेंट ,प्लास्टिक या मिट्टी के ले सकते हैं।जड़ ड्रेनेज होल से बाहर निकल आए तो बड़े गमले में लगा दें।
(९)खाद- हाई फास्फोरस १०-३०-१० दिया करें।१५ लीटर में एक चम्मच के हिसाब से।
(१०) कीड़े- कीड़ों से बचाव के लिए मिलाथीऔन का छिड़काव करें।
(११) पत्ते गीरने लगे तो पानी देना बन्द कर दें।
(१) रंग-ग़ध-- चम्पा की अनेकों प्रकार है । इसमें किसी की सुगंध कम किसी की अधिक होती है।यह पीला, उजला, गुलाबी, हरा की रंगों में मिलता है।
(२) लगाना-- यह आसानी से कटिंग से लग जाता है।
(३) लम्बाई- जमीन में इसकी लम्बाई ३० फीट तट चली जाती है।ऊ
(४) मिट्टी-- गमले में लगानी हो तो मिट्टी में रेत मिला कर लगाएं। पानी रुकनी नहीं चाहिए।
(५) धूप- चम्पा को अच्छी धूप की जरूरत होती हैं।कम से कम ५-६ घंटे की धूप चाहिए।
(६) मिट्टी के प्रकार- चम्पा एसिडिक मिट्टी पसन्द करता है।
(७) काट-कांट-- जाड़े में कांट छांट करें। काटने पर दूध जैसा पदार्थ निकलता है
(८) गमला-- गमला सीमेंट ,प्लास्टिक या मिट्टी के ले सकते हैं।जड़ ड्रेनेज होल से बाहर निकल आए तो बड़े गमले में लगा दें।
(९)खाद- हाई फास्फोरस १०-३०-१० दिया करें।१५ लीटर में एक चम्मच के हिसाब से।
(१०) कीड़े- कीड़ों से बचाव के लिए मिलाथीऔन का छिड़काव करें।
(११) पत्ते गीरने लगे तो पानी देना बन्द कर दें।
0 Comments