Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Swees cheese vine /Monstera

स्विस चीज वाईन या मोन्सटेरा को अक्सर मनी प्लांट समझ लिया जाता है। आज हम इसपर चर्चा करते हैं।
(१) मोन्सटेरा भी मनी प्लांट की तरह आसानी से कटिंग से लग जाता है।
(२) इसे हैंगिग पौट में, जमीन में या साधारण गमले में लगा सकते है।
(३) मिट्टी- गमले में अच्छी ड्रेनेज वाली रखें, पीटमॉस और बेहतर मिडियम है।
(४) पानी- इसे आप पानी में भी लगा सकते हैं। पानी में यदि लगाएं तो पन्द्रह दिन पर पानी बदल दिया करें। पानी इसे चाहिए परन्तु पानी रुकनी नहीं चाहिए।
(५) धूप- इसे आप इनडोर भी लगा सकते जैसे मनी प्लांट लगाए जाते हैं। इसे अधिक धूप या ठंड पसंद नहीं है।
(६) लत्तर- मोन्सटेरा लत्तर वाली प्लान्ट है, इसे उपर चढ़ा सकते हैं।
(७) तना- तना मोटा लेकिन कमजोर होता है, उपर चढ़ाने में सावधानी रखें।इ इसके तने से जड़े निककती है।
(८) काट-कांट-- स्प्रिंग में काटना बेहतर होता है, वैसे आप कभी भी काटकर ने पौधे बना सकते है या पौधे को शेप में रख सकते हैं।
(९) गमला बदले- स्प्रिंग में पौट बल्ले।
(१०) मनी प्लांट‌‌‌ से अलग-- इसके पत्तों में प्रकृतिक रुप से छिद्र बने होते हैं जो इसे मनी प्लांट‌‌‌ से जुदा करते हैं और इसकी सुन्दरता में चार चांद लगा देते है।
(११) पेस्ट- स्पाइडर माईट से बचाने के लिए पत्तों को साफ़ रखें।

Post a Comment

0 Comments