Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Anthurium

एन्थूरियम के पौधे खूबसूरत होते हैं । इसकेे हजारों भेराईटी है। मुख्य 💓 शेप का पत्तों वाला आता है। इसके फूल बहुत ही सुन्दर होते है।इसे लगाने में क्या आवश्यकता होती इसकी चर्चा कर लेते हैं।यह लैंड स्केपिग में भी काम आता है।
(१) रंग--इसमे लाल, उजले, गुलाबी,हरे बहुत से रंग आते है।
(२) लगाए-- इसे बीज, कटिंग या नीचे से निकलें बेबी प्लान्ट से लगा सकते है।
(३) मिट्टी-- अच्छी ड्रेनेज वाली यानि मिट्टी में रेत मिला लें ताकि पानी ठहरे नहीं।
(४) गमले-- गमले छोटे रखें।
(५) धूप-- डायरेक्ट धूप में न रखें छायेवाली धूप में रखें। इनडोर रखने पर ध्यान देना है इसे लाईट चाहिए जंगले के पास रखें।
(६) खाद-- खाद बहुत नहीं चाहिए ।तीन चार महीने बाद अधिक फास्फोरस वाली खाद अॉफर करें।
(७) सहारा-- इसे लगाने के समय लकड़ी का छड़ी से सहारा दे।
(८) गमला बदले-- साल में एक बार गमला बदलें। गमले को आवश्यकता होने पर पहले वाली गमले से बड़ी कर दें।
(९) जहर-- इस पौधे का हरेक भाग ज़हरीला होता है इसका ख्याल रखें।
(१०) स्थान-- साउथ अमेरिका ।
नोट-- नासा के एयर प्यूरिफाएर प्लान्ट के लिस्ट में इसका नाम शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments