Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सर्प गंधा / Rauvolfia root

सर्पगंधा को अनेकों नाम से जाना जाता है। बंगाली में सर्पगंधा, चन्द्रा, हिंदी में नकुली,संस्कृत में चन्द्रिका बहुत से नाम है। यह बहुत उपयोगी पौधा है।यह जंगली पौधा हेमीयोपैथी, आयुर्वेद के साथ एलोपैथी मेडिसिन में यूज़ होता है।
(१) सर्पगंधा को जमीन या गमले में लगाया जा सकता है।
(२) इसके पत्ते और फूल दोनों खूबसूरत होते हैं।
(३) खाद पानी की इसे कोई बहुत जरुरत नहीं होती।गमले में लगाया है तो मिट्टी अच्छी ड्रेनेज वाली रखें।
उपयोग--
(१) सुनने में आता है इस्क लगाया जाए तो सांप नहीं आते।
(२) डिप्रेशन हटाने वाला पौधा है।यह तनाव मुक्त करता है।नींद अच्छी आती है।यह क्रोध, पागलपन भी दूर करता है।
(३) इसकी जड़ दिल को स्वस्थ रखता है।
(४) पेट की बिमारी जैसे दस्त या खबरें में फायदेमंद है।
(५) सांप या कीड़े के काटने पर इसके पत्ते पीसकर लगाने चाहिए।
(६) आंखों में मोतियाबिंद में काम करने की दवा बनती है।
(७) अर्थराईअ या अन्य दर्द में फायदेमंद है।
(८) पुरुषों की शारीरिक कमजोरी यानि नपुंसकता दूर करता है।
(९) ब्लड प्रेशर की दवा बनती है।
(१०) बुखार ,अनिन्द्रा और बेचैनी से राहत मिलती है।
(११) महिलाओं की मासिक परेशानी में कारगर है। पीरियड्स के दर्द से राहत मिलती है।
इतने सारे गुणों वाला यह प्लान्ट को विलुप्त होने से बचाने की आवश्यकता है।
नोट-- मैं यूं टियूब पर अपने चैनल -- बोकारो गार्डन पर विडियो डाली हूं, आप वहां इस पौधे को देख सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments