Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वीपिंग फिग

फाईकस जाति का पौधा वीपिंग फिग आज बहुत लोग प्रिय हो गया है।इसका वानस्पतिक नाम फाईकस बैंजामिन है। यह देखने में बहुत सुंदर लगता है। यह बहुत आसानी से लग जाता है।
(१) मिट्टी-- गमले में मिट्टी अच्छी ड्रेनेज वाली रखें।
(२) पानी-- वीपिंग फिग की जमीन में नमी रहनी चाहिए। जाड़े के दिनों में हल्की सुसुम पानी देना चाहिए। गर्मी के दिनों में पानी अधिक और जाड़े में कम दें।
(३) धूप-- यह पौधा अधिक धूप पसंद नहीं करता है। १८- २४ डिग्री सेंटीग्रेड तापमान बेहतर रहेगा। कड़ी धूप से बचाए।
(४) लगाने का उचित समय बसंत ऋतु है। गमले में मिट्टी रेत और कम्पोस्ट खाद दें।
(५) वीपिंग फिग को कम्पोस्ट खाद , पत्ते की खाद के साथ लिक्विड खाद दें सकते हैं।
(६) देखभाल-- इस पर लाल मकड़ियों का प्रकोप होता है, इससे बचने के लिए पानी की तेज धार का उपयोग करें।
भूरे रंग का छोटा स्केल जो रूई का घर बनाकर पत्ते के नीचे  रहता है, बहुत तंग करता है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप रुई या कपड़े में स्प्रिट लगाकर भगा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments