Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बागवानी में होनेवाली गलतियां---२

(9) फालतू पौधे-- ऐसे पौधे जो ‌‌‌आपके पौधों के न्यूट्रियन्टस खा जाते हैं। इन्हें गुड़ाई कर निकालना आवश्यक होता है।
(१०) गमले को प्लास्टर यानि फर्श पर रख देते हैं। एक ड्रेनेज होल ठीक से काम नहीं करता। दूसरे फर्श गर्म या ठंडा होने पर पौधे प्रभावित होते हैं।
(११) काट छांट-- पौधों के सड़े गले टहनी और खिल चुके फूल को नहीं हटाया जाना एक गार्डेनिंग करने वाले की भूल होती है।
(१२) मल्चिंग-- पौधों के लिए अतिआवश्यक है। इसके अनेकों फायदे हैं। ( मल्चिंग के फायदे पर यू टियूब पर मेरे चैनल बोकारो गार्डेन में विडियो होगी। आप देखें।
(१३) असमय बीज- पौधे -- बीज या पौधे समय पर लगाया जाना चाहिए। असमय लगाने से बीज से पौधे निकल भी जाए तो मर जाते और हमें निगेटिव कर जाते हैं।
(१४) जल्दवाजी-- बीज लगाने, गाफ्टिग कर या एयर लेयरिंग करने के बाद हम जल्दवाजी के चक्कर में पौधों को गंवा देते हैं।
(१५) लव-- हरेक गार्डेनिंग करने वाले अपने पौधों से जी जान से लव करते हैं। नर्सरी से लाया पौधा अगर पत्ते गिराने लगे तो घबरा जाते और उसे जम कर फर्टिलाइजर देकर मार डालते हैं।
(१६) गमले बदलना-- जरुरत हो तभी गमले बदलने चाहिए। पौधे की जड़ ड्रेनेज होल से बाहर दीखे या पौधे की ग्रोथ रुक गई हो।
(१७) खाद-- अक्सर खाद बनाने में कीड़े आने या दुर्गंध आने की शिकायत होती है।‌ आप इससे बचने के उपाय के लिए बोकारो गार्डेन में विडियो देखें।
(१८) अंकुरण-- जब बीज से पौधे निकल जाते हैं तब धीरे धीरे एक एक घंटा बढ़ाते हुए धूप-- में लाए।
(१९) दूरी-- पौधे को उचित दूरी पर लगाए ताकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में धूप-- हवा मिल सके।
(२०) हटाए-- पौधे नजदीक में लगे हो तब कमजोर पौधे को हटा लें।
(२१) गमले-- गमले अपने पौधों के अनुसार होने चाहिए। बड़े पौधों को छोटे या फिर छोटे पौधों को बड़े गमले में न लगाएं।
(२२) गमले -- बाजार में बहुत प्रकार के पौट है परन्तु पौधों की दृष्टि से मिट्टी वाली पौट सबसे ज्यादा अच्छी है
(२३) समयानुसार पौधे का ख्याल रखें जैसे बरसात के सकुलेन्ट को बर्षा से बचाए। ड्रेनेज होल ‌‌‌‌‌देख लें।
 (२४)  गर्मी के दिनों में इनडोर ले जाए, या ग्रीनहाउस में रखें
(२५)  फूल वाले पौधे को धूप में रखें।
(२६) जाड़े-- जाड़े या पाला से बचाव के लिए पौधे को रात में ढंकना ना भूलें।
(२७) पौट-- पौट बड़े शौक से आप गमले बनाते हैं। अगर यह निकालने में टूट जाता है तो आपको बहुत दुःख होता है। इसमें कुछेक बातों पर ध्यान रखें।
अ) सीमेंट पुराने न हो।
आ) जिस पौट में बना रहें हैं, उसमें तेल अच्छी तरह लगा हो।
इ) गमले हटाने को चौबीस घंटे में हटा सकते है लेकिन मौसम के अनुसार आपको अधिक समय भी देना पर सकता है।
(२८) अथिक-- अति सर्वथा वर्जित है। कभी भी लाड़ प्यार में पौधों को अधिक खाद-पानी,ना दें।
               यहां कुछ जानकारी जो मैंने खुद गलतियां कर सीखा है आपसे शेयर कर रही हूं ताकि आप वो गलती ना करें।
हैप्पी गार्डेनिंग-- बोकारो गार्डेन

Post a Comment

0 Comments