Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bokaro garden--सुझाव-१

आपके प्रश्नों पर आधारित मेरे सुझाव यहां दें रहीं हूं। आपको पसन्द आए तो कौमेन्ट में जरूर बताएं।
(१) वेनेगर से चूहे भाग जाते हैं। सूती कपड़े वेनेगर में भीगोकर चूहे के आने के जगह रखें।
(२) मीलीबग, स्पाईडर माउंट,स्लगस भगाने के लिए साबुन सर्फ डीशवाश को पानी में मिलाकर उपयोग करें।
(३) चींटी भगाने के लिए साबुन,सर्फ एक चम्मच एक चम्मच तेल एक लीटर पानी में मिलाकर उपयोग करें।
(४) अम्लिए जमीन को ठीक करनी हो तो एक लीटर पानी में एक चम्मच बुझा चूना मिलाकर उपयोग करें।
(५) कीटनाशक-- एक लीटर पानी दो चम्मच मिर्चा पाउडर+एक चम्मच लहसुन पेस्ट+एक चम्मच प्याज पेस्ट मिलाकर रखें। चौबीस घंटे बाद उपयोग करें।
(६) एसिड लविंग पौधों को एट लीटर पानी में एक चम्मच वेनेगर मिला कर पन्द्रह दिनों में दें।
(७) पहचान-- एसिड लविंग पौधों के पत्ते पीले रंग के होने का मतलब है आपकी मिट्टी एसिडिक नहीं रहीं। अगर ऐसा है तो चाय पत्ती, कॉफी या सल्फर का उपयोग कर मिट्टी को एसिडिक बना दें।
(८) पौधे क्षारीय मिट्टी पसंद करशक वाले हो तो आप लकड़ी का राग,पीटमॉस और सड़े-गले पत्तों की खाद देकर मिट्टी को क्षारीय बना सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments