Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Dieffenbachia/ Dumb cane

आज़ बात करनी है एक बहुत ही खूबसूरत पौधों की जिसके पत्ते सुन्दर होते हैं। अच्छी तरह देखभाल की जाए तो आपके पास सालों तक रहेगा।इसका नाम Dieffenbachia/ Dumb cane है। इसे घर में अॉफिस में रखा जा सकता है।
(१) इस पौधे में नीचे से नए पौधे आते हैं, उसे अलग कर पौधों की संख्या बढ़ा सकते हैं। इसके तने को चार पांच इंच का काटकर भी लगाई जा सकती है।
(२) मिट्टी-- मिट्टी में रेत मिलाकर गमले में भरें ताकि ड्रेनेज अच्छी रहे।
(३) धूप-- इसे धूप में रखने से पत्ते जल जाएंगे। इनडोर या छाएवाली जगह में रखें।
(४) पानी-- पानी चाहिए लेकिन रुकनी नहीं चाहिए। मिट्टी हमेशा नम रहे। इस पौधे के लिए अधिक या कम दोनों ठीक नहीं है। पत्ते पीले हो जाएंगे।
(५) खाद-- मार्च से अक्टूबर तक पन्द्रह दिनों के अंतराल पर खाद दें। इसमें गोबर खाद,वर्मी कम्पोस्ट, Npk10-10-10 / Dap दें सकते हैं।
(६) कीड़े-- स्पाईडर माउंट, एफिड,लगत ल है। नीम का तेल, या मेलाथियान का उपयोग करें। दवा आधा चम्मच एक लीटर पानी में मिलाकर डालें।कौड़ी उबालकर ठंडा कर डालने से एफिड, स्पाइडर माईट से बचा जा सकता है।
(७) जाड़े- गर्मी -- जाड़े में खाद बन्द कर दें। गर्मी में पानी दो बार दिया करें।
(८) जहरीली-- यह ज़हरीला पौधा है। बच्चों और अपने पालतू पशुओं को बचा कर रखें। खुद भी इसकी कांट-छांट करें तो सतर्क रहें।

Post a Comment

0 Comments