अजेलिया एवर ग्रीन पर्मानेंट प्लांट है। यह सर्व है इसकी टहनिया उडी होती है। यह रेहोडेन्ड्रोन जीन्स का है इसकी फेमली एरिक्सन है।
(1) मिट्टी- अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी मे लगाए । चिकनी मिट्टी मे रेत मिलाकर लगाए । अजेलिया एसीडिक मिट्टी पसंद करता है। मिट्टी का PH 4.5 - 6 रखे।
(2) पानी- ज्यादा न दे। इसकी जड़े उथली होती है। जड़ो के गलने की आशंका रहती है।
(3) लगाए- यह बीज या कटिंग से लगाए सकते है।
(4) धूप- अजेलिया को डायरेक्ट धूप मे नही रखे। सुबह और उल्टी बेला की धूप मिले तो इसके लिए बेहतर है।
(5) कीट- लेसबग, स्पाइडर माईट से बचाने के लिए नीम आयल का उपयोग करे।
(6) फूल- इसमे सैकड़ो रंगो के खूबसूरत के फूल आते है। फूल सप्ताह भ्रष्टाचार खिले रहते है।
(7) मलचिग- अजेलिया की मलचिग अवश्य करे। धान की भूसी बेहतर रहेगी। मलचिग पौधे को जंगली पौधो से बचाता है। अधिक ठंड या गर्म से बचाए रखने के साथ खुद डिक्मपोज होता रहता और मिट्टी को एसीडिक बनाता है।
(8) जाड़े और वसंत मे अच्छी बढवार होती है।
(9) खाद- खाद मे गोबर खाद, पत्ते की खाद, बोनमील, वर्मी कम्पोस्ट दे सकते है। केमिकल मे NPK 10-10-10 या 19-19-19 दे सकते है। गर्मी मे केमिकल फर्टिलाइजर नही दे।
(10) काट-छाट- फूल देना बंद करने पर काट-छाट करे।
0 Comments