Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सपने देखे जाते है

आँखे बंद कर भले सपने देखे जाते है ।
बंदकर नही खोलकर पूरे किए जाते है।

चुनाव का मौसम हो तो मुफ्त मे मिलते है।
वरना अब तो सपने पर भी टैक्स आते है।

सपने बेचकर वो अपने सपने पूरे करने आते है।
फिर बैठकर वो कुर्सी पर सब कुछ भूल जाते है।

भोली भले हो जनता पर इनको समझती है।
पहले बेचे थे जो सपने यादे इनको दिलाती है।

खिलाते है तो खा लेती पिलाते है तो पी लेती।
ई वी एम पर पहुंच कर वो इनको छकाती

Post a Comment

0 Comments