Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तरल खाद

पौधे और जमीन की उर्वरा शक्ति बढाने के लिए  आज एक तरल खाद बनाई जाए। इसके लिए आपको चाहिए
(1) 15 किलो गाय का गोबर
(2) 15 लीटर गोमूत्र
(3) 1 किलो गुड़
(4) 1 किलो बेसन (दाल का आटा)
विधि-- एक ड्रम मे रखकर सबको एक डंडे की सहायता से अच्छी तरह मिला दे। ड्रम को छाएवाली जगह मे 15 दिनो तक रखे। सुबह शाम डंडे की सहायता से हिलाया करे।
एक बड़े बर्तन लेकर (15 दिनो बाद जब यह तैयार हो जाए) 150/200 लीटर पानी मिला दे।
यह तरल खाद एक एकड़ जमीन के लिए पा पर्याप्त है। जमीन की उर्वरता बढाने के लिए सीधे जमीन पर स्प्रे करे। पौधो मे डालनी हो तो दिया जाने वाला पानी मे मिलाकर उपयोग करे। पौधो मे 15/20 दिनो के अंतराल पर दे।
नोट-- यदि आप चाहे तो यू टियूव मे जाकर मेरे चैनल बोकारो गार्डन मे विडियो देख सकते है।

Post a Comment

0 Comments